नरसिंहपुरप्रशासनविनायक न्यूज

सरस्वती विद्यालय विद्यार्थी के सर्वोन्मुखी विकास के केंद्र-उदयप्रताप सिंह

प्रांतीय संस्कृति महोत्सव, गणित व विज्ञान मेला में पहुंचे शिक्षामंत्री

करेली। यह गौरव का विषय है कि सरस्वती विद्यालय के विद्यार्थी आज देश के संचालन में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। सरस्वती विद्यालय विद्यार्थी के सर्वोन्मुखी विकास का केंद्र रहे हैं, यह अभियान है। करेली के सरस्वती विद्यालय को पुनः संवारने की जरूरत है, इसके लिए हम सभी संयुक्त प्रयास करेंगे। शिक्षामंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि सिर्फ शिक्षा के आधार पर आप श्रेष्ठ बने यह बाध्यता समाप्त हो चुकी है, अब आप अपने टैलेंट के आधार पर भी श्रेष्ठ हो सकते हैं। बच्चे जो सपने देखें, उन्हें पूरे परिश्रम से पूर्ण किए जाने प्रयत्न करें। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो नई शिक्षा नीति लाई जा रही है, उसमें देश के शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव होगा। बच्चे संकल्प लें कि मुझे यह बनना है तो उन्हें उस लक्ष्य तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। सभी बच्चों का यशस्वी जीवन हो, यह कामना करता हूं। विद्या भारती महाकौशल प्रांत, केशव शिक्षा समिति मध्यप्रदेश के अंतर्गत, माधव ग्राम भारती जिला नरसिंहपुर द्वारा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसखेड़ा करेली में आयोजित प्रांतीय संस्कृति महोत्सव एवं गणित व विज्ञान मेला 2025-2026 में शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उकताशय के विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर केशव शिक्षा समिति के प्रादेशिक सचिव ईश्वरदास पटेल, प्रांत प्रमुख ठाकुर अरविंद सिंह, भाजपा जिला महामंत्री ठाकुर राजीव सिंह मंचासीन रहे। प्रारंभ में मंत्री श्री सिंह द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजन समिति द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री सिंह का तिलक, अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button