सहावन में स्थापित पलक झपकने वाली प्रतिमा क्षेत्र वासियों के लिए बनी आकर्षण का केंद्र

मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील केअंतर्गत,
सालीचौका- के समीपस्थ गांव सहावन में नवरात्रि के दौरान जहां लोग नौ दिनों तक माता रानी की आराधना में लीन होते हुए उनकी पूजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हुए मगर दूसरी ओर जिस तरह माता रानी के मनमोहन प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है वह निश्चित ही आंखा का आकर्षण का केंद्र बनने से चूक रही है इसी प्रकार की सच्चाई ग्राम सहावन में देखने मिल रही है ज्ञात होगी यहां की आदि शाक्ति दुर्गा समिति सहावन द्वारा बीते हुऐ दो वर्ष पहले भी मुस्कुराने वाली प्रतिमा स्थापित की गई थी जो संपूर्ण क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बनकर रह गई थी इस प्रकार इस वर्ष आंख पलक झपकती हुई प्रतिमा की स्थापना देवी भक्तों को एक बार दर्शन के लिए मजबूर करते हुऐ देखी जा रही है आदिशक्ति दुर्गा उत्सव समिति सहावन द्वारा अपनी आंखों की पलक झपकते हुए माता रानी जिस प्रकार है अपने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए देखी जा रही है इसके चलते साली चौका क्षेत्र के गांव से लेकर अन्य दूसरे गांव सेहत नर्मदा पुरम जिला बनखेड़ी छिंदवाड़ा रायसेन जिला जबलपुर और संपूर्ण नरसिंहपुर जिले की जनता हजारों की तादाद में माता रानी की एक पलक आंख झपकती माता का दीदार करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है सही का परिणाम में है जहां प्रतिदिन देवी दर्शनों के लिए भक्तों की वीर उमराने से नहीं चूक रही है इस तरह संपूर्ण क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी ग्राम सभा में स्थापित मां जगत जननी की प्रतिमा के दर्शन के लिए साली चौका साईं खेड़ा गाडरवारा बनखेड़ी की भक्ति बड़ी ही तादाद में वाहनों से आ रहे हैं

रिपोर्टर विनोद चौकसे
6260305793,