प्रशासनमध्यप्रदेश
सीएम शिवराज ने दिए आदेश – अब निजी अस्पतालों में गरीबों का होगा फ्री में इलाज
भोपाल – प्रदेश समेत पूरा देश इस समय कोरोना महामारी के विकराल संकट से जूझ रहा है। सरकारी अस्पतालों में मरीज भरे पड़े हैं। वहीं प्रदेश के गरीब लोग निजी अस्पतालों में सक्षम नहीं हैं। इसी को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने एक राहत की खबर दी है। इसके तहत अब निजी अस्पतालों में भी लोग मुफ्त में इलाज करा सकेंगे। इस सुविधा को देने के लिए सरकार आयुष्मान योजना का सहारा ले रही है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सरकार आयुष्मान भारत योजना के सहयोग से प्रदेश के गरीब और आम आदमी का इलाज निजी अस्पतालों में फ्री में कराएगी। प्रदेशभर के कुल 579 प्राइवेट हॉस्पिटल्स में अब लोग निशुल्क इलाज करा पाएंगे।