नरसिंहपुर जिला में गेहूं तुलाई केंद्रों का बुरा हाल है गेहूं केंद्रों पर अभी तक नहीं पहुंचा बारदाना नरसिंहपुर जिला जनपद पंचायत साईं खेड़ा में आने वाली गेहूं तोलाई केंद्रों पर बारदाना नहीं है किसान परेशान हो रहे हैं नगर परिषद साईं खेड़ा में भी बारदाना नहीं बनवारी इमलिया नरसिंहपुर जिला में ऐसी कई गेहूं धुलाई केंद्रों पर परेशानियां देखी गई प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दें किसानों को चाहिए बारदाना जल्दी पहुंच जाएं बारदाना किसानों ने समस्या हमको बताई
नरसिंहपुर जिला से पत्रकार विनोद चौकसे की खास खबर