विनायक न्यूज
ग्रीष्मकालीन दिव्यांग खेल प्रतियोगिता कि मशाल रैली भारत के 5 राज्यों से होते हुए बर्लिन् जर्मनी को प्रस्थान करेगी

भोपाल स्पेशल ओलम्पिक्स द्वारा 12 से 26 जून 2023 को अन्तराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता की मशाल भारत के 05 राज्यो से होते हुए बर्लिन जर्मनी को प्रस्थान करेगी। जिससे सम्बन्धित मशाल दौड़ 30 मई 2023 को भोपाल में आयोजित की गई है जिसके सम्बन्ध में महामहीम श्री मंगू भाई पटेल, राज्यपाल, मध्यप्रदेश शासन के साथ दिनांक 23 मई 2023 को श्री तपन भौमिक, अध्यक्ष, एस ओ भारत मध्यप्रदेश, श्री दीपांकर बेनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक, एस ओ भारत मध्यप्रदेश, श्री एहतिशाम उद्दीन, खेल निर्देशक, एस ओ भारत मध्यप्रदेश व श्री मोहन शर्मा जी ने सौजन्य भेट व बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया तथा मुख्य अतिथि स्वरूप आमंत्रित किया गया।
