सरपंच संघ का जिला कलेक्टर पर आरोप लगाना गलत

मध्य प्रदेश सरकार से रखें प्रशासन से व्यवस्था में सुधार करने की,,

विगत दिनों नरसिंहपुर जिला कलेक्टर के संबंध में ज्ञापन के माध्यम से सरपंच संघ द्वारा, सीधा-सीधा यही कहा गया,, कलेक्टर बदलो कलेक्टर बदलो,
पर प्रिय सरपंच संघ के साथियों आपने पूरा सच नहीं कहा है, जो व्यवस्थाओं में गड़बड़ी है वह मध्यप्रदेश शासन के मंत्रियों नेताओं के दिशा निर्देश पर, होता हैं क्योंकि विधानसभा से सारे नियम बनते हैं फिर उन नियमों को उन योजनाओं को जमीन पर उतारा जाता है,, नरसिंहपुर जिला कलेक्टर शासन की योजनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करते हैं केंद्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत कार्य करते हैं,, बड़ी हैरानी की बात सामने देखी गई एक ज्ञापन के माध्यम से नरसिंहपुर जिलाकी कलेक्टर रिजु बाफना के संबंध में, जो कहा बो गलत है,,, हां आप बड़ी मांग मध्यप्रदेश सरकार से रखें मंत्रियों से रखें जो जिला के प्रभारी है, पर फोटो और प्रशंसा के सिवा कुछ नहीं हो रहा भाजपा कांग्रेस पार्टी के नेताओं की यही स्थिति सामने देखी जाती है ,,, मैं अच्छा मैं बुरा नहीं,, साहिब आप एक बात हमेशा ध्यान रखें पब्लिक हमेशा सच जानती, है, किस तरह लाखों रुपए की बर्बादी तेजी से गलत तरीके से कार्य, ग्राम पंचायतों से लेकर नगर पालिका नगर परिषद में हट बाजी से चल रहे हैं मुझसे बड़ा सेवक कोई नहीं, इस तरह की बातों को दिखाया जा रहा है,
बात कर रहा है हम नरसिंहपुर जिला कलेक्टर रिजु बाफना की जिन्होंने आते ही, नरसिंहपुर जिला में तेजी से अच्छा कार्य किया,, मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं के अंतर्गत, केंद्र सरकार की योजनाओं के अंतर्गत
सभी नरसिंहपुर जिला के विकास खंडों में, एक एक फाइल को चेक करते हुए,,, धान खरीदी से लेकर गेहूं तूलाई तक,, पर सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल ने कार्यों को रोका उसकी बात आपने नहीं की, स्वास्थ्य विभाग में लगातार जिला में तेजी से अच्छे कार्य चल रहे हैं,, उसकी बात आप नहीं करते,, ग्राम पंचायतों में सभी सरपंच जीत कर आए हैं पूरी इमानदारी से कार्य करें ,, और यह समझ ले किसी ना किसी सरकार का अधिकारियों पर बड़ा दबाव रहता है, जिससे वह पूरी तरह खुलकर नागरिकों को सहयोग भी नहीं कर पाते,,, प्रिय सरपंच संघ मित्रों सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर,, आपके अच्छे हो कार्यों की खबर दिखाना हमारा कर्तव्य भी है, और लगातार हम कर भी रहे है,,एक महिला कलेक्टर पर आरोप लगाना कहीं ना कहीं गलत सा लगता है क्योंकि वह नरसिंहपुर जिला के लिए बड़ी मेहनत कर रही है और दिन-रात सेवाएं दे रही इसलिए यह बात मैंने आप सभी से कहीं अगर मेरी बातों का कहीं ना कहीं आपको बुरा लगा हो तो क्षमा करना, सभी मित्रों अपनी ग्राम पंचायतों में काम करो,, क्योंकि वक्त बार-बार नहीं मिलता है
आज के लिए इतना फिर नई खबर के साथ आपका अपना
रिपोर्टर विनोद चौकसे
6260302793,,