विनायक न्यूज
दिव्यांग बच्चो को समाज कि मुख्यधारा धरा से जोड़ने के किये समिति सदस्यों कि बैठक हुई सम्म्पन्न्भोपाल अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति कि बैठक विकास नगर गोविन्दपुरा भोपाल मे हुई जिसमें मानसिक शारीरिक नेत्रहीन् मूकबधिर जैसी 21 प्रकार कि दिव्यांगता पर चर्चा कि जिसमे दिव्यांग बच्चो को खेल के माध्यम से संगीत के माध्यम से इसारो कि भाषा से एवं ब्रेल् लिपि द्वारा बच्चो को आगे बढ़ाने कि चर्चा कि साथ हि दिव्यांग् बच्चो के साथ मे15अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ध्वाजारोहण कार्यक्रम् करने का निर्णय लिया बैठक आयोजन समिति कि विकास नगर गोविन्दपुरा अध्यक्ष श्रीमति सुनीता नरवरे द्वारा किया गया बैठक मे उपस्थिति अमन सदभावना समिति कि समिति अध्यक्ष श्रीमति रेवती खांडेकर ज्योति चौहान दुर्गा सोलंकी संतोष गाडेकर ललिता लोहारी शिव कांति हरदोइ शिला निम्बुल्लकर कार्यक्रम समन्व्यक् लक्ष्मी मोरे अनीता अहीरवार् नीरा लहरे कमलेश रजक मनीष कुशवाहा मिडिया प्रभारी विनोद चौकसे कुलदीप रजक आदित्य खांडेकर आदि उपस्थित रहे

