विनायक न्यूज
तेंदूखेड़ा विधानसभा के विधायक श्री संजय शर्मा की अफवाह क्षेत्र में चल रही है,,उनके द्वारा प्रेस वार्ता करके पत्रकारों को हकीकत की जानकारी दी गई,,

निश्चित ही तेंदूखेड़ा के अलावा प्रदेश में जन प्रिय संजू शर्मा
ने नागपुर पुलिस को अपना बयान देकर,
वापस मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला तेंदूखेड़ा लौट रहे
विधायक संजय शर्मा द्वारा कहा गया मां नर्मदा शिव शंकर आशीर्वाद मेरे साथ मैंने जीवन में कभी किसी व्यक्ति के साथ गलत नहीं किया,, जो मेरे साथ कोई गलत कर पाए,,
हर हर नर्मदे,,
माता-पिता का आशीर्वाद
मेरे साथ,, ,,जानकारी प्राप्त पूरी हुई वह अपने घर पर आ चुके हैं सभी समर्थकों से कहा विधानसभा के नागरिकओ से कहा जन सेवा ही मेरा जीवन का मकसद

विनोद चौकसे रिपोर्टर
6260302793,