प्रशासन की टीम द्वारा वाहनों का चैकिंग अभियान जारी
गाडरवारा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है। चुनाव में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद से ही प्रशासन लगातार उंसके पालन हेतु सक्रिय है। क्षेत्र में लगातार वाहनों की आवाजाही पर भी नजरे गठित दलों द्वारा रखी जा रही है। नगर सहित गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस विभाग की टीम के सहयोग से जगह जगह वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाकर चालानी कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा वाहनों की सघन तलाशी ली जाती है एवं ड्राइविंग लाइसेंस सहित वाहनों से संबंधित कागजों से जुड़ी जानकारी ली जाती है। अभियान के संदर्भ में एसडीएम कलावती ब्यारे ने बताया कि वाहनों के माध्यम से नकदी, शराब एवं अन्य अनुचित सामग्री का परिवहन रोकने हेतु वाहनों की चेकिंग की जाती है। दिनो दिन इस कार्य मे तेजी लाई जाएगी। इस कार्य मे तहसीलदार आकाश दहारे,सुश्री प्रियंका नेताम, नायब तहसीलदार श्रीमती अनु जैन , एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, नगर थाना प्रभारी विक्रम रजक सहित गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के थाना प्रभारियों का सहयोग निरंतर मिल रहा है।