Fri 14 Nov 2025

ब्रेकिंग

संत छोटे सरकार द्वारा दिया संदेश।

कांग्रेस संगठन का बड़ा कार्यक्रम।

सत्यम शिवम सुंदरम।

सालीचौका में धर्म का संदेश।

draft title

सुचना

विनायक न्यूज

देश विदेश

: शहद वाला अफसर— भोपाल से लेकर नर्मदापुरम तक गूंजा लोकायुक्त का छापा, 17 टन शहद और 3 करोड़ का सोना बरामदसोहागपुर तहसील के ग्राम सैनी में रिटायर्ड अफसर के फार्महाउस से निकली संपत्ति का अम्बार; लग्जरी कारें, ट्रैक्टर, कॉटेज और करोड़ों की जमीनें उजागरलोकायुक्त टीम ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के रिटायर्ड अधिकारी गोविंद प्रसाद मेहरा** के चार ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई कर ऐसी संपत्ति पकड़ी कि अधिकारी भी दंग रह गए। छापे में 3 करोड़ रुपए का सोना, 17 टन शहद, 6 ट्रैक्टर, 4 लग्जरी गाड़ियां, 32 निर्माणाधीन कॉटेज, 7 तैयार कॉटेज, 2 मछली पालन केंद्र और 2 गौशालाएं मिलीं।टीम ने जिन चार जगहों पर एक साथ कार्रवाई की, उनमें शामिल हैं — 1️⃣ मणिपुरम कॉलोनी स्थित बंगला (भोपाल) 2️⃣ बावड़िया कला स्थित बंगला (भोपाल) 3️⃣ गोविंदपुरा स्थित के.टी. इंडस्ट्रीज फैक्ट्री 4️⃣ और नर्मदापुरम जिले की **सोहागपुर तहसील के ग्राम सैनी में स्थित विशाल फार्महाउससैनी गांव का फार्महाउस बना चर्चा का विषय — “जहां शहद भी बहा, और नोट भी

: दिव्य धाम आश्रम, दिल्ली में मासिक आध्यात्मिक कार्यक्रम द्वारा ब्रह्मज्ञानी साधकों को शाश्वत मार्ग पर निष्ठा भाव से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गयादिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की परम दिव्य अनुकंपा से, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डीजेजेएस) द्वारा दिल्ली स्थित दिव्य धाम आश्रम में मासिक आध्यात्मिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन आत्मजागृति के परम उद्देश्य हेतु एक महान आध्यात्मिक समागम के रूप में संपन्न हुआ। एक जागृत शिष्य को भी गहन ध्यान, त्याग, दृढ़ संकल्प, अनुशासन और आत्म-संयम जैसे सद्गुणों के साथ शिष्यत्व की बुनियादों से निरंतर जुड़ाव की आवश्यकता होती है। इसकी पूर्ति करता यह कार्यक्रम अत्यंत विशिष्ट साबित हुआ।कार्यक्रम में संस्थान के प्रचारकगणों ने दिव्य गुरु द्वारा प्रदान की जाने वाली शाश्वत विधि 'ब्रह्मज्ञान' के दुर्लभ महत्व को स्पष्ट किया। यह आत्मज्ञान-आधारित दिव्य विज्ञान प्राचीन शास्त्रों द्वारा प्रमाणित है और व्यावहारिक जीवन में अद्भुत परिवर्तन लाने में सदा सिद्ध हुआ है। यह अनमोल और शाश्वत परिवर्तनकारी विधि, दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की कृपा से, लाखों लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाई है और उन्हें उनके जीवन के सर्वोच्च उद्देश्य के प्रति जागरूक किया है।इस कार्यक्रम में भजन, आतंरिक आत्मावलोकन और प्रेरणादायक प्रवचनों की श्रृंखला रही, जिनसे सभी साधक सच्चे मन से पूर्ण गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए धर्मपथ पर मिल-जुलकर चलने के लिए अत्यंत प्रेरित हुए। प्रचारकगणों द्वारा शिष्य धर्म के लिए सफलता सूत्र प्रस्तुत करते हुए कहा गया। गुरु की कृपा सदा ही शिष्य की सभी संभावित कष्टों और विपत्तियों से रक्षा करती है, बशर्ते शिष्य पूर्ण समर्पण भाव से गुरुचरणों में शरण ले।ऐसे मासिक आध्यात्मिक कार्यक्रम साधकों के भीतर एकता, सौहार्द्र, प्रेम और दिव्यता के मूल्यों को और अधिक दृढ़ करते हैं तथा इस धरा को स्वर्गमय बनाने की दिशा में अग्रसर करते हैं। निरंतर समर्पण, साधना और अटूट विश्वास से शिष्य अनेकों आध्यात्मिक उपलब्धियों को प्राप्त कर, अंतःचेतना की परतों को जाग्रत करता है। जो न केवल अत्यंत संतोषजनक और शांतिदायक है, बल्कि दिव्य शक्ति से परिपूर्ण भी है, जिसकी किसी भी सांसारिक या क्षणिक उपलब्धि से तुलना नहीं की जा सकती। कार्यक्रम का समापन उमंग और प्रसन्नता से परिपूर्ण रहा। सामूहिक साधना कर शिष्य समाज ने वैश्विक मंगल व हित की कामना की। साथ ही, सभी ने एक परिवार के रूप में दिव्य सामुदायिक भंडारे में भी भाग लिया।

Wed, Oct 8, 2025

: , नरसिंहपुर जिला के ग्राम पंचायत मेहरागांव आए राज्यसभा सांसद विवेक तंखा,,,,,ग्राम पंचायत मेहरा गांव में आए राज्यसभा सदस्य सांसद विवेक तन्खा,, digital libraryसमुदाय आर ओ, वॉटर filtration unit , प्रोटेक्टोल इनिशिएटिप का शुभारंभ किया ,,आज दिन शनिवार दोपहर 1 से 2 के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआजिसमें मुख्य अतिथि कार्यक्रम में रहे राज्यसभा सदस्य सांसद विवेक तंखा रहे उनके द्वारा ग्राम पंचायत मेहरा गांव की तारीफ करते हुए अपना संदेश दिया,, कहां नरसिंहपुर जिला से मेरा पुराना नाता है, में नरसिंहपुर जिले का दामाद हूं,, उन्होंने अपनी बात कहते हुए संदेश दिया उनके साथ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता पटेल सहित कांग्रेस नेता मनीष राय जीनेस जैन, जिला पंचायत सदस्य मोना कोरब मुख्य रूप से मौजूद,रहे, ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिक आसपास के नागरिक कार्यक्रम मैं उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालक माया विश्वकर्मा सरपंच ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे रिपोर्टर विनोद चौकसे 6260302793,

Sun, Sep 28, 2025

विज्ञापन

वीडियो

धार्मिक ख़बरें

: दिव्य धाम आश्रम, दिल्ली में मासिक आध्यात्मिक कार्यक्रम द्वारा ब्रह्मज्ञानी साधकों को शाश्वत मार्ग पर निष्ठा भाव से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गयादिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की परम दिव्य अनुकंपा से, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान (डीजेजेएस) द्वारा दिल्ली स्थित दिव्य धाम आश्रम में मासिक आध्यात्मिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन आत्मजागृति के परम उद्देश्य हेतु एक महान आध्यात्मिक समागम के रूप में संपन्न हुआ। एक जागृत शिष्य को भी गहन ध्यान, त्याग, दृढ़ संकल्प, अनुशासन और आत्म-संयम जैसे सद्गुणों के साथ शिष्यत्व की बुनियादों से निरंतर जुड़ाव की आवश्यकता होती है। इसकी पूर्ति करता यह कार्यक्रम अत्यंत विशिष्ट साबित हुआ।कार्यक्रम में संस्थान के प्रचारकगणों ने दिव्य गुरु द्वारा प्रदान की जाने वाली शाश्वत विधि 'ब्रह्मज्ञान' के दुर्लभ महत्व को स्पष्ट किया। यह आत्मज्ञान-आधारित दिव्य विज्ञान प्राचीन शास्त्रों द्वारा प्रमाणित है और व्यावहारिक जीवन में अद्भुत परिवर्तन लाने में सदा सिद्ध हुआ है। यह अनमोल और शाश्वत परिवर्तनकारी विधि, दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी की कृपा से, लाखों लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाई है और उन्हें उनके जीवन के सर्वोच्च उद्देश्य के प्रति जागरूक किया है।इस कार्यक्रम में भजन, आतंरिक आत्मावलोकन और प्रेरणादायक प्रवचनों की श्रृंखला रही, जिनसे सभी साधक सच्चे मन से पूर्ण गुरु की आज्ञा का पालन करते हुए धर्मपथ पर मिल-जुलकर चलने के लिए अत्यंत प्रेरित हुए। प्रचारकगणों द्वारा शिष्य धर्म के लिए सफलता सूत्र प्रस्तुत करते हुए कहा गया। गुरु की कृपा सदा ही शिष्य की सभी संभावित कष्टों और विपत्तियों से रक्षा करती है, बशर्ते शिष्य पूर्ण समर्पण भाव से गुरुचरणों में शरण ले।ऐसे मासिक आध्यात्मिक कार्यक्रम साधकों के भीतर एकता, सौहार्द्र, प्रेम और दिव्यता के मूल्यों को और अधिक दृढ़ करते हैं तथा इस धरा को स्वर्गमय बनाने की दिशा में अग्रसर करते हैं। निरंतर समर्पण, साधना और अटूट विश्वास से शिष्य अनेकों आध्यात्मिक उपलब्धियों को प्राप्त कर, अंतःचेतना की परतों को जाग्रत करता है। जो न केवल अत्यंत संतोषजनक और शांतिदायक है, बल्कि दिव्य शक्ति से परिपूर्ण भी है, जिसकी किसी भी सांसारिक या क्षणिक उपलब्धि से तुलना नहीं की जा सकती। कार्यक्रम का समापन उमंग और प्रसन्नता से परिपूर्ण रहा। सामूहिक साधना कर शिष्य समाज ने वैश्विक मंगल व हित की कामना की। साथ ही, सभी ने एक परिवार के रूप में दिव्य सामुदायिक भंडारे में भी भाग लिया।

Wed, Oct 8, 2025

प्रशासन

: मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, किसान सभा🔴 25को भोपाल चलने का किया आव्हानमध्य प्रदेश किसान सभा तहसील इकाई गाडरवारा द्वारा तय कार्यक्रम अनुसार 20सितंबर2025 को प्रदेश एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर सालीचौका में भगतसिंह चौक सालीचौका से मुख्य बाजार होते हुए रैली निकालते नारेबाजी कर पुलिस चौंकी पहुंचकर चौंकी प्रभारी वर्षा धाकड़ को मुख्यमंत्री के नाम प्रदेश स्तरीय और स्थानीय मांगो के लिए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इन्हीं मांगो को लेकर 25सितंबर को मध्य प्रदेश किसान सभा एवं आदिवासी एकता महासभा के आव्हान पर भोपाल में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।ज्ञापन के माध्यम से निम्न मांगे की गई।1/ गैर जरूरी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों की बेदखली और जमीन की लूट बंद की जाए।2/ जरूरी परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण में किसानों की जमीन का मुआवजा , भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार बाजार मूल्य से पांच गुना दिया जाए।3/ वनाधिकार कानून 2005 के अनुसार जंगल की जमीन पर पीढ़ियों से काबिज आदिवासी परिवारों और अन्य को पट्टे और कब्जे दिलाए जाएं और उनकी अनावश्यक बेदखली रोकी जाए। जंगलों का निजीकरण नहीं किया जाए।4/ नगरीय एवं ग्रामीण आवासहीन परिवारों को आवास के पट्टे और आवास दिए जाएं।5/ शासकीय जमीन कंपनियों को नहीं दी जाए , किसानों को आवंटित की जाए पट्टे दिए जाएं और कब्जा दिलाया जाए।6/ भूमि अधिग्रहण कानून 2013 मध्य प्रदेश में लागू किया जाए। इसी तरह से जमीन लूटने के लिए बनाए गए कानूनों और योजनाओं को रद्द किया जाए। पेसा कानून का सख्ती से पालन किया जाए।7/ किसानो के बढे हुए कृषि पम्पो एवं घरेलु बिलों के भार बापस लिए जाये एवं स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाये।8/ शेष रहे किसानो की मूंग ख़रीदी का भुकतान तत्काल किया जाये एवं खादपर्याप्त मात्र में उपलब्धकराया जाये।9 /धान 3100रु क्विंटल खरीदी जाय समर्थन मूल्य से ऊपर की राशि राज्य सरकार बोनस के रूप में भुगतान करे।10/ धान खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त व्यवस्था के साथ समय सीमा के अंदर भुगतान कराया जाय। खाद का पर्याप्त भंडारण कर सरकारी गोदामों में खाद वितरण केन्द्रों पर टीन सेट एवं सुद्ध पानी पीने कीव्यवस्था कीजाये।11/गन्ने का रेट 550रु प्रति क्विंटल किया जाय, मिल रेट से ऊपर का भुगतान राज्य सरकार एस ए पी के माध्यम से भुगतान करे।12/ शासकीय चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराई जाये, जिससे गोऊबंश को चारा की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।स्थानीय निम्न मांग –1/ सालिचौका से पचामा एवं अमाडा रोड पुन: निर्माण किया जाये2/नगर परिसद सलीचौका क्षेत्र में नल जल योजना में अंतर्गत खोदी गई सड़को का तत्काल निर्माण करो एवं नगर परिषद् सालिचौका में मंगल भवन और यात्री प्रतीक्षालय , स्टेडियम, कॉलेज बिल्डिंग, सुलभ कांप्लेक्स निर्माण कराए जाएं।3/ प्रधान मंत्री सड़क योजनाओ के तहत वारहवडा से जामगाँव तक रोड तक रोड का निर्माण करो4/ रहमा से पौड़ी तक डामली करण किया जाये, वारछी से पलेरा तक रोड का निर्माण करो5/ मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत वारहावडा मुख्यसड़क वेल खेडी तक 4 वर्ष से अधूरी पड़ी सड़क का डामली कारण किया जाये6/ तहसील के सभी सरकारी स्कूलो के आस पास साफ सफाई करा कर शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था की जाये एवं सरकारी स्कूल में चपरासी की पोस्टिंग की जाये, 1लाख 22हजार शासकीय स्कूल बंद करने की योजना रोकी जाय।7/ केशला से जनकपुर तक मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत पुन: बनाया जाये, और ओवर लोड रेत डंफर बंद किये जाये8/ क्षेत्रीय आम जनता को मकान निर्माण के लिए रेत उपलब्ध कराई जाए।आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था की जाये, अन्यथा की स्तिथि में तह्सील कार्यालय में किसानो के द्वारा आवारा पशुओं को तह्सील में इखट्टा किया जाने अभियान चलाया जाएगाआंदोलन में अध्यक्ष लीलाधर वर्मा , सचिव देवेंद्र वर्मा, एल एन वर्मा, गंगाराम बघेले, भूपेंद्र पटेल, नरेंद्र वर्मा, रामसिंग वर्मा,तुलसीराम श्रीवास, यशकुमार वर्मा, नन्हेलाल वर्मा, नरेश वर्मा, भोजराज पटेल,हरिओम श्रीवास, भागचंद सराठे, लक्ष्मीनारायण वर्मा, धनराज वर्मा, कमलेश अहिरवार, गोपाल यादव, ब्रजकिशोर वर्मा सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।ज्ञापन में 15दिवस में समस्याएं हल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।

Sun, Sep 21, 2025

हेल्थ

कृषि

: राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने Sdm को दिया है ज्ञापन , राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला नर्मदापुरम ब्लॉक पिपरिया बनखेड़ी के द्वारा SDM पिपरिया के नाम ज्ञापन तहसीलदार पिपरिया को सौंपा जिसमें खाद वितरण केवल एक केंद्र से करने पर हो रही अव्यवस्था की बात कही किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से खाद वितरण की मांग की जिससे की किसानों को बार बार डबल लॉक गोदाम के चक्कर ना लगाना पड़े साथ ही किसानों को ट्रैक्टर ट्रोली लेकर डबल लॉक गोदाम तक 20 से 25 किलोमीटर तक दूरी तय करनी पड़ रही है जिससे कि किसानों का पैसा भी अधिक खर्च हो रहा है,ज्ञापन देने प्रांतीय उपाध्यक्ष जितेंद्र भार्गव, जिला अध्यक्ष शिवराज राजौरिया,पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीकांत चौधरी, पिपरिया ब्लॉक अध्यक्ष महेश उपाध्याय,बनखेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष नीरज पटेल,ब्लॉक मंत्री मनोज राय,देवेंद्र शर्मा,एवं किसान उपस्थित रहे,

Mon, Jun 23, 2025

: बैठकें जारी रहेंगी 27को सरकार की निकलेगी अर्थी, किसान सभा*मध्य प्रदेश किसान सभा गाडरवारा द्वारा सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी न किए जाने को लेकर 12जून से 26जून तक गांव गांव धरना प्रदर्शन पुतला दहन करते हुए 27जून को गाडरवारा शहर में सरकार की अर्थी निकालते हुए एस डी एम महोदय गाडरवारा को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने कार्यक्रम था।पचामा में धरना स्थल पर लिए आगामी निर्णयआंदोलन में उतरे किसान संगठनों और किसानों को संघर्ष की जीत पर दी बधाई।। तय कार्यक्रम अनुसार 14जून को ग्राम पचामा में धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण कुरारिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, कामरेड कुररिया ने संबोधित करते बताया कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से कार्पोरेट पूंजीपतियों की गुलाम बन गई है, अब किसान मजदूर एवं आम जन को राहत देने की बजाय कार्पोरेट को लूट की खुली छूट देने मजबूर हो गई है, आज किसानों के जबरजस्त प्रतिरोध के आगे मज़बूरी में सरकार झुकी है आनन फानन में तत्काल निर्णय लेना पड़ा है, लेकिन आज भी सामने DAP को निजी हाथों में देकर ब्लैकमेलिंग कर लूट के लिए छोड़ दिया है , किसानों की बर्बादी के कई फरमान जारी कर चुकी है उनके खिलाफ किसानों को जागरूक कर सरकार के खिलाफ संघर्ष पर उतरने पर जोर दिया है, कामरेड कुरारिया ने मूंग खरीदी के लिए सरकार को बाध्य करने के लिए एकजुट आंदोलन में उतरे किसान संगठनों और किसानों को जीत के लिए क्रान्तिकारी अभिवादन किया।चूंकि सरकार द्वारा 19जून से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर समर्थन मूल्य पर मूंग उड़द खरीदी की घोषणा को देखते हुए धरना दिया गया पुतला दहन नहीं करने का निर्णय लिया, लेकिन तय कार्यक्रम अनुसार गांव गांव बैठकों का दौर चलेगा सरकार अपनी घोषणा अनुसार 19से रजिस्ट्रेशन और शीघ्र खरीदी चालू और सर्वेयरों के भ्रष्टाचार, प्रति हेक्टेयर कितनी मात्रा खरीदने का निर्देश जारी करती हैं, नजर रखते हुए आगामी आंदोलन होंगे जिसमें 27जून को सरकार की अर्थी निकाली जाएगी। धरना में मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण कुरारिया तहसील सचिव करणसिंह अहिरवार, उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, लीलाधर वर्मा, नन्हेलाल वर्मा, रामसिंह वर्मा, लाल साहब वर्मा,भैरो प्रसाद विश्वकर्मा, नरेंद्र वर्मा, विश्राम वर्मा, किसान सभा पचामा के तुलसीराम श्रीवास, कालूराम वर्मा, जगदीश मोहरिया सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।जगदीश पटेलमध्य प्रदेश किसान सभा9827986787

Sun, Jun 15, 2025

क्राइम

: , कांग्रेस पूर्व विधायक संजय शर्मा ने अपनी ,बात कही,तो, तेंदूखेड़ा विधायक ने, उन पर ही आरोप लगा दिया,,,,मध्य प्रदेश का नरसिंहपुर जिला, अब अजब गजब के लिए पहचाना जाने लगा पहचान में आगे बढ़ रहा है, जहां पर प्रतिनिधि, महिला जीती है, तो , पुरुष ही राज कर रहे हैं, और जहां पुरुष भी राजनीति पार्टी से जीते हैं वहां कार्यकर्ता का हाल, मीडिया पर सुना जा सकता है वीडियो में देखा जा सकता है, कहीं पीटा जा रहा है कहीं लात मारी जा रही है,कहने का मतलब, में,में देखा जा सकता है, उस पर प्रशासन नेता कुछ नहीं बोलते हैं बस झूठ को आगे दिए जा रहा है,इसी तरह कोई सच का साथ आगे आकर दे,तो उसी पर,, आरोप जड़ दिया जाता,है, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिला में, पूर्व विधायक संजय शर्मा ने तेंदूखेड़ा में रेप की घटना को लेकर, सच बोला तो, तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल ने कहा, आपने दूसरी घटना के बारे में पहले सच क्यों नहीं बोला,,हुआ ना अजब गजब मध्य प्रदेश,,, जबकि नेताओं को ईमानदारी से आगे आकर किसी पर आरोप ना लगाते हुए, रेप जैसी घटना पर एक साथ होकर, गुनहगार मुजरिमों को सारी बुराई भुला कर सजा दिलाना चाहिए,अगर बात आपको सही लगी तो कमेंट में अपनी जानकारी दे,, क्योंकि मध्य प्रदेश अजब गजब की राह पर चल पड़ा,,,रिपोर्टर विनोद चौकसे की मनकी बात,,,6260302793