विनायक न्यूज
मध्य प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिखाया हरियाणा की भूमि पर हुनर पहुंचे फाइनल में
द्वितीय राष्ट्रीय पैरा दिव्यांग एमप्यूटी फुटबॉल प्रतियोगिता ग्राम – बादल, जिला – चरखी दादरी हरियाणा में 23 से 25 फरवरी 2024 तक आयोजित पैरा एमप्यूटी फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम मेच में 23 फरबरी को मध्यप्रदेश ने पंजाब को 7-0 से हराकर विजय प्राप्त की । 24 फरवरी को सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश ने 4-1से हरियाणा को हराकर 25 फरवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। मध्यप्रदेश पैरा एम्पयूटी फुटबॉल दिव्यांग खिलाड़ि कप्तान संजय रजक विनित यादव प्रोमद् धनेले राहुल तिलमर राहुल यादव संदीप वर्मा आदि सभी दिव्यांग खिलाड़ियों एवं टीम मैनेजर कमलेश रजक को को अमन सदभावना शिक्षण प्रशिक्षण कल्याण समिति मध्यप्रदेश ने बहुत बधाई शुभकामनाये दी बधाई करता समिति अध्यक्ष श्रीमती रेवती खांडेकर एवं समिति के सभी पदाअधिकारी ने शुभकामनाएँ दी