नेशनल पावर लिफ्टिंग के लिए स्पेशल ओलम्पिक भारत मध्यप्रदेश मानसिक दिव्यांग बच्चो कि टीम कानपुर उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान किया

आज दिनांक 24 फरवरी 2024 रात्रि 11:55 बजे भोपाल रेल्वे स्टेशन से स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश की पॉवर लिफ्टिंग दल (खिलाड़ी श्री इमरान उज्जैन, श्री कृष्णा यादव बुदनी सीहोर, श्री रोहित मेहरा नरसिगपुर कोच श्री सूरज चौरसिया उज्जैन, महिला खिलाड़ी कु साक्षी जैसवाल जबलपुर कोच श्रीमती मेघना सिंह) पावर लिफ्टिंग के लिए कानपुर उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान किया।
अंतराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता 2027 पर्थ ऑस्ट्रेलिया में आयोजित राष्ट्रीय चयन शिविर 25 से 29 फरवरी 2024 पॉवर लिफ्टिंग दल के प्रस्थान के लिए श्री दीपांकर बैनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश (ऑनलाइन) श्री एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, श्री राजेंद्र सहा. खेल निर्देशक बारस्कर एस ओ भारत मध्यप्रदेश, श्रीमती श्वेता त्रिवेदी, श्रीमती स्नेहलता बारस्कर, कु इशिका दीक्षित, श्री राजेश करोले, श्री आनंद दुबे, श्री भूपेंद्र भट्ट, श्रीमती डिंपल कटरे, कु प्रियंका जोनवाल, कोच एस ओ भारत मध्यप्रदेश श्री कमलेश रजक मीडिया प्रभारी एस ओ भारत मध्यप्रदेश, अभिभावक श्रीमती सोनू यादव, की रोशनी यादव, श्री सुशील जैसवाल ने राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग कानपुर चयन शिविर के लिए स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश दल को सुखद यात्रा के लिए शुभ कामनाएं आशीर्वाद दिया।
