मानसिक दिव्यांग खिलाड़ी ने जिला सीहोर जिले के बुदनी का राष्ट्र स्तर पर बढ़ाया मान
स्पेशल ओलम्पिक भारत मध्यप्रदेश
कृष्णा यादव पॉवर लिफ्टर, स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश बुदनी सीहोर ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर बुदनी विकासखंड का नाम देश में गौरांवित किया। कृष्णा यादव पॉवर लिफ्टर के आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में श्री सत्येन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष, नगर पालिका, श्री संतोष सिंह राजपूत पार्षद बुदनी, श्रीमती सोनू यादव माता, श्री जगदीश प्रसाद यादव पिता, कु रितिका, कु ऋषिका, कु पूनम बहनों, श्री मोहन लाल परिवार के सदस्य, ग्रामीणों ने फूल माला से भव्य स्वागत किया।
श्री दीपांकर बैनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक, एहितेशाम उद्दीन खेल निर्देशक, श्री राजेंद्र बारस्कर सहा. खेल निर्देशक, श्रीमती श्वेता त्रिवेदी कोच स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश दल ने भविष्य में होने वाले प्रतियोगिताओं के लिए शुभ कामनाएं व आशीर्वाद दिया।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश, द्वारा 25 से 29 फरवरी 2024 को कानपुर उत्तरप्रदेश में राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश से पुरुष खिलाड़ी मो. इमरान 01 रजत, 02 कांस्य, कृष्णा यादव चतुर्थ स्थान, रोहित मेहरा चतुर्थ स्थान कोच सूरज चौरसिया महिला खिलाड़ी साक्षी जैसवाल 02 कांस्य पदक कोच श्रीमती मेघना सिंह ने प्रदर्शन किया।
हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।