संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सप्ताह में हुई भक्तिरस की वर्षा
गाडरवारा। स्थानीय निरंजन वार्ड चिरहकलां रोड वेयर हाउस के सामने 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन गत दिनों किया गया। उक्त आयोजन मुन्नालाल गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता एवं पप्पू गुप्ता द्वारा स्व विशाल गुप्ता एवं समस्त मातृ पितृ गणों की स्मृति में किया गया। श्रीमद भागवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा निकाली। कथा के सातों दिन वृंदावन की कथावाचिका श्री देवी अनामिका ने संगीतमय श्रीमद भागवत कथा सुनाते हुए भगवान कृष्ण जन्म से लेकर उनकी बाल लीलाओं, पूतना वध, कंश वध, कालिया मर्दन, रुक्मणि विवाह, सुदामा मिलन सहित अनेक लीलाओं का वर्णन सुनाया। उन्होंने कथा में बताया कि श्रीमद भागवत कथा सुनने से पुण्य लाभ मिलता है । उन्होंने बच्चों को सुसंस्कार देने का संदेश देते हुए कहा कि उन्हें मोबाइल संस्कृति से बाहर निकालकर सनातन संस्कृति की शिक्षा देनी चाहिए। कथा में उन्होंने कहा कि हमारे जीवन मे गुरु का महत्त्व बहुत है उनकी महिमा अपरंपार है एवं गुरु के आशीष के सहारे ही जीवन में सफलता पूर्वक आगे बढ़ा जा सकता है। कथा में प्रतिदिन आरती एवं कथा समाप्ति के अवसर पर हवन एवं भंडारा आदि कार्यक्रम आयोजित हुए। कथा में प्रतिदिन अनेक धर्मप्रेमी श्रद्धालु उपस्थित रहे