विनायक न्यूज
जय श्री परशुराम जी
हे देव सनातन के तुम प्रहरी ,
दादा परशुराम जी सुनो!
विपदाएं फिर पंख पसारे,
दुख दर्द सारे संताप हरो!
भक्त जन प्रभु तुम्हें पुकारे
पुनि सभी पर उपकार करो।।
जननी , पितु के आज्ञाकारी
हे नारायण! तुम अवतार सुनो,
फरसा धारी ,धनुष दारी प्रभु
हे प्रभु परशुराम जी दया करो।।
जब पाप ने दूषित की धरती ,
तब ब्राह्मण कुल में जन्म लियो!
काट काट दुष्टों के तुम सर सारे,
फिर से अपना वचन पूर्ण करो ।।
हे प्रभु परशुराम दादा जी ,
प्रतिभा के धनी नारायण अवतारी
आशी लिखे कविता मै अपनी
धरा से पाप वृद्धि का अब नाश करो ।।
पूजन करते हम प्रभु आपका
बधाई आपकी हम सब गाते हैं
हो ब्रह्म स्वरूप ज्ञानी, ध्यानी तुम
अक्षय तृतीया प्रकट उत्सव स्वीकार करो ।।
आशी प्रतिभा ( स्वतंत्र लेखिका)
विनायक न्यूज मध्य प्रदेश ,,,9424683427