विनायक न्यूज

भारतीय किसान संघ तहशील साइखेडा जिला नरसिंहपुर कार्यकारिणी गठन एवं मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह सम्पन्न

दिनांक 13/5/2024 को भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत जिला नरसिंहपुर की तहसील साईखेडा में नवीन कार्यकारिणी का गठन प्रथम सत्र में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रांत संगठन मंत्री श्री भरत पटेल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री स्वदेश कोठारी जिला मंत्री श्री अभिषेक पटेल जिला उपाध्यक्ष श्री बिष्णु पटेल सम्भागीय सदस्य श्री विजय मालपानी एवं तेजसिंह तोमर तहसील अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा तहसील मंत्री सुरेंद्र सिंह राजपूत पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश खेमरिया की उपस्थिति में नवीन कार्यकारिणी की गठन प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें निर्वाचन अधिकारी जिला मंत्री श्री अभिषेक पटेल रहे एवं वर्तमान तहसील अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने अपने कार्यकाल का प्रतिवेदन रखते हुए सदस्यता वर्ष में 2100 किसानों को सदस्यता दिलाई एवं40 ग्राम इकाईयो का गठन किया कृषि उपज उप मंडी साईखेडा एवं किसान हित मे सौंपे गए ज्ञापन आंदोलन आदि प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ओर सभी आधार व्यक्त करते हुए कार्यकारिणी भंग की घोषणा की तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी ने नवीन अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव आंमत्रित किए जिसमें प्रस्तावक श्री कैलाश शर्मा ग्राम इकाई अध्यक्ष सिरसिरी द्वारा श्री सुरेन्द्र सिंह राजपूत को नवीन अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन ग्राम इकाई अध्यक्ष श्री इंद्रपाल सिंह राजपूत और नरेश राय महेश्वर ने समर्थन किया गया एवं ध्वनि मत से उपस्थित सभी ग्राम इकाई अध्यक्ष मंत्री एवं सदस्य गणों ने अध्यक्ष के निर्वाचन को सर्व सहमति प्रदान की तत्पश्चात तहसील मंत्री श्री विश्वनाथ शर्मा एवं उपाध्यक्ष श्री ठाकुर पाल सिंह राजपूत उडनी श्री गोविन्द सिंह राजपूत पिपरिया कला श्री साहब सिंह पटेल निवावर श्री ललित अवस्थी खेरी श्री धनंजय पटेल बांसखेड़ा को सह मंत्री एवं कुंअर लाल गुर्जर को युवा वाहिनी तहसील संयोजक नवनीत बिल्थरिया को सहसंयोजक श्रीमती लता भाटी जी को तहसील महिला संयोजिका एवं सदस्य श्री हेमराज लोधी भोपाल सिंह पटेल मुन्नीलाल मोरी माखनलाल अग्रवाल गणों की नियुक्ति के बाद सभी ग्राम इकाई अध्यक्ष मंत्री गणों को भगवान बलराम की प्रतिमा श्री फल ओर भगवा गमझा से सम्मानित किया गया तत्पश्चात द्वितीय सत्र में साईखेडा क्षेत्र के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती साधना स्थापक श्री विनीत महेश्वरी श्री भरत पटेल संगठन मंत्री श्रीमती रिचा स्थापक सुश्री अंजु शुक्ला श्री डा योगेश कौरव राकेश खेमरिया पूर्व जिला अध्यक्ष आदि की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें बरिष्ठ कृषक श्री अजमेर सिंह राजपूत मेधराज सिंह राजपूत ओम प्रकाश अग्रवाल प्रेम नारायण सिंह पटेल सुरेन्द्र तोमर दीपक बोहरे अनुज पचौरी रघुराज चौधरी मालक पटेल गोपाल फटकारिया निरंजन पटेलका सम्मान किया गया कक्षा दसवीं एवं बारहबी बोर्ड परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया भूमिक पटेल 92% 12 वीं दीपिका किरार 91% 12 वीं शिवांश लोधी 92.6% 12 वीं विक्रम लोधी 73.8 12वी नंदिनी मेहरा 92% दीक्षा नौरिया 87% आयुषी विश्वकर्मा 96%एवं रिशवा राजपूत 96% 10 वीं आदित्य कुशवाहा 95.4% 10वीं वैष्णवी कटारे 92% उपस्थित अतिथियों ने सम्बोधित करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की एवं जिला मीडिया प्रभारी श्री नितिन तिवारी नीतेश नगर अध्यक्ष राकेश बोहरे मोहन शर्मा रोहित अवस्थी मालक सिंह पटेल मेधराज सिंह राजपूत झिकोली कमलेश ठेठका राजपूत सत्यपाल सिंह राजपूत कैलाश शर्मा राजेश राजपूत मेहरागांव इंद्रपाल सिंह राजपूत अनघोरी निरंजन सिंह राठौड़ पीपरपानी हेमराज सिंह लोधी झिरिया नारायण पचौरी सेठान संदूक सिरसिरी मुआर मेहरागांव महेश्वर संसारखेडा तूमडा झिकोली निवावर खिरेटी पिटरास महुआ खेडा रमपुरा कैलकच पीपरपानी टेकापार पिपरिया खुर्द उडनी पिपरिया कला उसराय बांसखेड़ा सास-बहू सूखा पाली खेरी पिठवानी देवरी मिढवानी वनवारी देतपोन खेरी धनोरा अजंदा आदि ग्राम इकाई अध्यक्ष मंत्री का सम्मान किया गया एवं पत्रकार श्री कमलेश अवधिया भी सम्मानित हुए तत्पश्चात नवीन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम संचालन राकेश खेमरिया ने किया उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री नितिन तिवारी ने दी।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button