रोटरी क्लब ऑफ,गाडरवारा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न!
नरसिंहपुर जिला के
गाडरवारा में रोटरी क्लब का गाडरवारा द्वारा नगर के तत्वाधान में क्षेत्र की उभरती प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के भावों को सजाकर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम किया गया एवं रोटरी क्लब का एक वर्षीय कार्यकाल की पूर्णता व नवगठित इकाई का सम्मान समारोह कार्यक्रम नगर के सुखदेव भवन परिसर में संपन्न हुआ!
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर मुख्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई! मुख्य अतिथि का सम्मान क्लब के साथियों द्वारा किया गया! एवं आमंत्रित प्रतिभाओं का सम्मान मुख्य अतिथि के माध्यम से किया गया! मुख्य अतिथियों का सम्मान शाल श्रीफल माला एवं पुष्प कुछ के द्वारा किया गया! व नगर की प्रतिभाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र,शाल,श्रीफल,पुष्प कुछ,माल्यार्पण व मोमेंटो से किया गया!
क्लब के द्वारा लगभग नगर की 12 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया,, कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तंखा, श्री बलदीप सिंग मैनी, नगर पालिका अध्यक्ष श् शिवाकांत मिश्रा, श्री कौशलेंद्र श्रीवास्तव, मिनेंद्र डागा, रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव व सचिव सुरेंद्र साहू की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया! राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तंखा ने कार्यक्रम की प्रशासन की और कहा रोटरी क्लब द्वारा हमेशा समाजसेवि कार्य किए जाते हैं और आगे भी लगातार किए जाएंगे,,
कार्यक्रम में गाडरवारा नगर के सभी गणमान्य नागरिक समाजसेवी महिलाएं,सहित पत्रकार, समाजसेवी संस्थाएं रोटरी क्लब सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे!