संस्कारों का मंदिर “सरस्वती विद्या मंदिर” – डॉ अमृता राजे पलिया
आज बनखेड़ी में सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा आयोजित “सखी री सावन मन भायो” हरियाली महोत्सव कार्यक्रम में अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमति डॉ अमृता राजे पलिया उपस्थित रही।साथ में अतिथि श्रीमति सरिता मालानी,पार्षद अतिथि श्रीमति नीतू पांडे भी उपस्थित रही।सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई। इसके पश्चात सरस्वती परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक आयोजन से हुई।बच्चियों ने पर्यावरण पर बहुत ही सराहनीय प्रस्तुति दी।कार्यक्रम को डॉ अमृता राजे पलिया ने संबोधित करते हुए कहा कि हर नारी में दुर्गा है,ज़रूरत है हमे अपनी शक्ति एवं ऊर्जा पहचानने की,सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की।साथ ही उन्होंने यह भी कहाँ की सरस्वती विद्या मंदिर में आधुनिक शिक्षा के साथ साथ हमे हमारी भारतीय परंपरागत संस्कृति से भी अवगत कराया जाता है।कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त महिलाओं से भेंट की।डॉ श्रीमति अमृता राजे पलिया ने सरस्वती विद्या मंदिर परिवार द्वारा आमंत्रण हेतु आभार व्यक्त किया।