विनायक न्यूज
कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने दीनदयाल रसोई केंद्र गाडरवारा निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा आज, जवाहर कृषि अनाज मंडी में दीनदयाल रसोई केंद्र का निरीक्षण किया है, जो की गाडरवारा की कृषि अनाज मंडी में बनी हुई है,, निरीक्षण दौरान मंत्री राव उदय प्रताप सिंह द्वारा कहा गया,की अच्छी सी अच्छी व्यवस्था करके बेहतर रसोई केंद्र की व्यवस्था जारी रहे,, कोई भी किसान, नाराज ना रहे रसोई केंद्र से खुश रहे बेहतर कार्य किया जाए,, इस मौके पर
: नगर पालिका परिषद गाडरवारा की दीनदयाल रसोई
संचालन उजाला स्व सहायता समूह साथ ही
नगर पालिका के गाडरवारा के सीएमओ वैभव देशमुख , सिटी मैनेजर शुभांशू साहू , राजा करकड़े , सामुदायिक
संगठक मेघा गुप्ता
सहित भाजपा के नेता उपस्थित रहे,