विनायक न्यूज
आज स्वर्गीय श्री सुभाष राय गाडरवारा के 49 बे जन्म दिवस पर 49 बृक्षो का सुरक्षा साधनों सहित रोपण किया गया आज सुभाष ट्रांसपोर्ट कम्पनी के साथियों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में औपचारिक रूप से एक मंच बनाया गया जहाँ नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता पटैल कलचुरी एकता महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अनीता रवि शेखर जायसवाल एवं गाडरवारा कलचुरी समाज अध्यक्ष श्री राधारमण राय के आतिथ्य में एवं श्री सुरेंद्र पटैल श्री जिनेश जैन श्री रविशेखर जायसवाल श्रीमती मनीषा राय महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष,श्री रीतेश राय श्री मनीष जायसवाल श्री नरेंद्र राय श्री अखिलेश राय श्री रजनीश राय श्री शांत राय श्री मनीष जायसवाल श्री विनोद चौकसे पत्रकार श्री प्रभु चौकसे श्री अशोक राय श्री राजेंद्र राय श्री मनोज राय श्री मोहन राय श्री पुरुसोत्तम राय श्री अवधेश रूसिया श्री बंटू गुप्ता श्री शैलेश राव, श्रीमती जयश्री जायसवाल श्रीमती संगीता जायसवाल श्रीमती बसंती पालीवाल श्रीमति साहू श्रीमति चौधरी श्रीमती डा:प्रीति चौकसे श्रीमती नूतन राय श्रीमती सरोज राय सहित पत्रकार बंधु श्री खजाँची जी श्री मकसूद खान एवं सुभाष भाई को चाहने बाले सैकड़ो समाज जन एवं नगर के गणमान्य नागरिक, नगरपालिका गाडरवारा के पार्षद गण, ट्रांसपोर्ट का स्टॉफ तथा विशेष रूप से उनकी माताजी, पत्नी श्रीमती श्रद्धा,उनके पुत्र तथा भाई सर्वेश राय उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रुपेश राय ने किया
मां धर्मपत्नी भाई बहन बेटा ने, स्वर्गीय सुभाषराय को याद करते हुए पौधारोपण किया ।