विनायक न्यूज
आज स्वर्गीय श्री सुभाष राय गाडरवारा के 49 बे जन्म दिवस पर 49 बृक्षो का सुरक्षा साधनों सहित रोपण किया गया आज सुभाष ट्रांसपोर्ट कम्पनी के साथियों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में औपचारिक रूप से एक मंच बनाया गया जहाँ नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता पटैल कलचुरी एकता महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अनीता रवि शेखर जायसवाल एवं गाडरवारा कलचुरी समाज अध्यक्ष श्री राधारमण राय के आतिथ्य में एवं श्री सुरेंद्र पटैल श्री जिनेश जैन श्री रविशेखर जायसवाल श्रीमती मनीषा राय महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष,श्री रीतेश राय श्री मनीष जायसवाल श्री नरेंद्र राय श्री अखिलेश राय श्री रजनीश राय श्री शांत राय श्री मनीष जायसवाल श्री विनोद चौकसे पत्रकार श्री प्रभु चौकसे श्री अशोक राय श्री राजेंद्र राय श्री मनोज राय श्री मोहन राय श्री पुरुसोत्तम राय श्री अवधेश रूसिया श्री बंटू गुप्ता श्री शैलेश राव, श्रीमती जयश्री जायसवाल श्रीमती संगीता जायसवाल श्रीमती बसंती पालीवाल श्रीमति साहू श्रीमति चौधरी श्रीमती डा:प्रीति चौकसे श्रीमती नूतन राय श्रीमती सरोज राय सहित पत्रकार बंधु श्री खजाँची जी श्री मकसूद खान एवं सुभाष भाई को चाहने बाले सैकड़ो समाज जन एवं नगर के गणमान्य नागरिक, नगरपालिका गाडरवारा के पार्षद गण, ट्रांसपोर्ट का स्टॉफ तथा विशेष रूप से उनकी माताजी, पत्नी श्रीमती श्रद्धा,उनके पुत्र तथा भाई सर्वेश राय उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रुपेश राय ने किया
विभाग के तुगल की आदेश को तत्काल वापिस लिए जानें ज्ञापन सौंपामार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एवं मध्य प्रदेश किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा विद्युत विभाग द्वारा एकतरफा आदेशों को वापिस लेने माननीय मुख्य्मंत्री महोदय मप्र शासन भोपाल के नाम अपर कलेक्टर बंदना जाट को एवं अधीक्षण यंत्री (S E)मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल नारसिंहपुर के नाम ए पी मेहरा को ज्ञापन सौंपकर एक तरफा आदेश वापिस लिए जानें की बात रखी।ज्ञापन में मध्य प्रदेश राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भार सत्यापन के नाम पर किसानों को कृषि पंपों के हॉर्स पावर बढ़ाकर 3एचपी के 10एचपी तक 5एचपी के 15एचपी तक के भार दिखाए जाकर 15दिवस के अंदर संबंधित वितरण केन्द्र या काल सेंटर 1912पर आपत्ति दर्ज़ करने कृषकों के मोबाईल नम्बर पर एसएमएस द्वारा सूचना दी गई है।उक्त आदेश में प्रदर्शित बढ़ाए गए भार से किसान चिंतित ही नहीं सदमे की स्थिति में है, चूंकि किसान का जितने एचपी का कनेक्शन है उतने एचपी की विभिन्न कंपनियों की मोटर पंप चला रहे हैं।चूंकि विभाग द्वारा कई जगह क्षतिग्रस्त विद्युत लाइने, ओवर लोड ट्रांसफार्मर यहां तक कि सब स्टेशनों पर तक ही पर्याप्त वोल्टेज देने ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हैं, परिणाम स्वरूप जो पर्याप्त वोल्टेज 440 चाहिए उसकी जगह केवल 150से 200 वोल्ट तक ही मिल पा रहा है।कम वोल्टेज आने से कई बार ट्रिपिंग से किसानों को मिलने वाली 10घंटे बिजली की जगह केवल 5से से 6घंटे ही मिल पा रही है जिससे किसान प्रयाप्त सिंचाई नही कर पा रहे हैं।कम वोल्टेज मिलने के कारण एंपियर ज्यादा दिखायेगा भार अधिक दिखेगा ही। सर्वप्रथम बिजली कंपनियां किसानों के स्थल तक 440वोल्ट करेंट की व्यवस्था करे उसके बाद इंजीनियरिंग लेब में जांच कराई जावे।किसानों के बकाया बिजली बिल एवं फर्जी चोरी के बनाए गए प्रकरणों की जबरन वसूली एवं कुर्की पर रोक लगाकर उनके बिल माफ किए जाएं।टोल फ्री no 1912 पर sms शिकायत दर्ज की जाती है तो किसानों को ऑनलाइन कॉम्प्लेड दर्ज नही की जा रही है ना ही कॉम्प्लेंड no दिया जा रहा हैज्ञापन के माध्यम से माकपा एवं किसान सभा द्वारा चेतावनी दी है कि बढ़े हुए भार के आदेश को तत्काल निरस्त कर किसानों को 440वोल्ट के साथ बिजली दी जाकर जांच की जावे एवं बकाया दारो की जबरन वसूली पर रोक लगाईं जाकर उनके बकाया राशि माफ की जावे। दिए गए आदेश को तत्काल निरस्त कर कार्यवाही शुन्य की जावेअन्यथा की स्थिति में किसानों के साथ धरना प्रदर्शन चक्का जाम आमरण अनशन करने बाध्य होगें जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।प्रतिनिधि मंडल में लाल साहब वर्मा देवेंद्र वर्मा रामसींग वर्मा कालूराम वर्मा ओमप्रकाश वर्मा भरत शिवहरे मौजूद रहे।जिसकी जानकारी जगदीश पटेल ने दी ।
Related Articles
आज स्वर्गीय श्री सुभाष राय गाडरवारा के 49 बे जन्म दिवस पर 49 बृक्षो का सुरक्षा साधनों सहित रोपण किया गया आज सुभाष ट्रांसपोर्ट कम्पनी के साथियों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में औपचारिक रूप से एक मंच बनाया गया जहाँ नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता पटैल कलचुरी एकता महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अनीता रवि शेखर जायसवाल एवं गाडरवारा कलचुरी समाज अध्यक्ष श्री राधारमण राय के आतिथ्य में एवं श्री सुरेंद्र पटैल श्री जिनेश जैन श्री रविशेखर जायसवाल श्रीमती मनीषा राय महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष,श्री रीतेश राय श्री मनीष जायसवाल श्री नरेंद्र राय श्री अखिलेश राय श्री रजनीश राय श्री शांत राय श्री मनीष जायसवाल श्री विनोद चौकसे पत्रकार श्री प्रभु चौकसे श्री अशोक राय श्री राजेंद्र राय श्री मनोज राय श्री मोहन राय श्री पुरुसोत्तम राय श्री अवधेश रूसिया श्री बंटू गुप्ता श्री शैलेश राव, श्रीमती जयश्री जायसवाल श्रीमती संगीता जायसवाल श्रीमती बसंती पालीवाल श्रीमति साहू श्रीमति चौधरी श्रीमती डा:प्रीति चौकसे श्रीमती नूतन राय श्रीमती सरोज राय सहित पत्रकार बंधु श्री खजाँची जी श्री मकसूद खान एवं सुभाष भाई को चाहने बाले सैकड़ो समाज जन एवं नगर के गणमान्य नागरिक, नगरपालिका गाडरवारा के पार्षद गण, ट्रांसपोर्ट का स्टॉफ तथा विशेष रूप से उनकी माताजी, पत्नी श्रीमती श्रद्धा,उनके पुत्र तथा भाई सर्वेश राय उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रुपेश राय ने किया
August 13, 2024
Check Also
Close