विनायक न्यूज
कॉलेज संचलित कराने सभी राजनेतिक दलों, समाजसेवियों से विनम्र अपील मध्य प्रदेश किसान सभा एवं माकपा नेता कामरेड जगदीश पटेल ने विज्ञप्ति जारी कर सालीचौका में कालेज हेतु सर्व सुबिधा उपलब्ध कराए जाने सभी राजनेतिक दलों, सरकार सहित समाजसेवियों से अपील की है।लम्बे समय से क्षेत्र में सभी राजनेतिक दल समाजसेवी संगठनों द्वारा किए गए प्रयास के बाद सालीचौका में कालेज संचालित किए जाने स्वीकृति मिली हुई है जिसके तहत सालीचौका हाई स्कूल में संचलित किए जानें स्थल चयन होकर प्रभारी नियुक्ति भी हुई है। लेकिन कालेज संचालित करने न लेब की व्यवस्ता है न ही जरूरी उपयोगी सामग्री या अलग अलग सब्जेक्ट के प्रोफेसर की व्यवस्था की गई है ,जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्रीय छात्र छात्राओं में स्वाभाविक ही शंका होती है कि बग़ैर साधन के पढ़ाई कैसे होगी।🔴 छात्रों अभिभावकों से सालीचौका कालेज में एड्मिशन हेतु किया गया संपर्क।उपरोक्त सवाल सभी के सामने है जो जायज और विचारणीय है। अभी केवल आर्ट्स विषय के छात्रों से निवेदन किया है सालीचौका में ऐडमिशन ले और इस दौरान कालेज बिल्डिंग सहित अन्य सुविधाओं की मांग पढ़ो और लडो नारे के साथ शासन प्रशासन से किए जाने प्रयास किया जाएगा।शासन द्वारा दूसरा सत्र शुरू होने के बाबजूद कालेज बिल्डिंग हेतु अभी तक जगह का चयन तक नहीं किया गया है भवन निर्माण तो दूर की बात है। शासन प्रशासन द्वारा स्वीकृति के बाद हाईस्कूल बिल्डिंग तय की थी तो वहां पर जरूरी सामग्री लेब अलग अलग विषय के प्रोफेसर सहित कॉलेज के लिए सुविधाएं की जानी चाहिए थी।मध्य प्रदेश किसान सभा क्षेत्रीय राजनेतिक दलों, सरकार के माननीय मंत्री, जिला, जनपद, नगरपरिषद , समस्त समाजसेवियों से अपील है कालेज बिल्डिंग सहित सर्व सुविधा हेतु अतिशीघ्र प्रयास करें, ताकि सालीचौका क्षेत्र के कई छात्र छात्राएं कालेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर सकें।कई छात्र छात्राएं पिपरिया,गाडरवारा दूरस्थ जानें के कारण शिक्षा से वंचित रह रहे हैं, साथ ही आए दिन ट्रेनों की लेट लतीफी, कैंसिल होना आम बात हो गई है जिससे आधा समय बर्बाद जाता है, साथ ही कुछ घटना दुर्घटना होने पर कई तरह की शंकाए करके क्षेत्र को बदनाम करने का प्रयास किया जाता है, इसलिए अतिआवश्यक है सालीचौका में ही प्रत्यक विषय के प्रोफेसर, लेब से लेकर सर्व सुविधायुक्त कालेज बिल्डिंग के साथ व्यवस्था करने सभी जुटेंगे।जगदीश पटेलमध्य प्रदेश किसान सभा गाडरवारा9827986787
अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा ने किया समाजसेवियों का सम्मानमहाराजा श्री अग्रसेन का पूजन, सम्मान समारोह आयोजितनरसिंहपुर। अग्रकुल प्रवर्तक, महाराजाधिराज श्री श्री 1008 श्री अग्रसेन जी की महाराज की जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा अमर पैलेस नरसिंहपुर में आयोजित सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सामाजिकता एवं परमार्थ के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु समाज के विभिन्न बंधुओं को सम्मानित किया गया गया। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल मुरैना के मुख्य आतिथ्य, ओमप्रकाश अग्रवाल संपादक अग्रसत्ता भोपाल, सुदामा प्रसाद अग्रवाल धूमा, सतीश अग्रवाल जिला अध्यक्ष, संजीव अग्रवाल संभागीय अध्यक्ष के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री अग्रसेन के पूजन से किया गया। अतिथियों का पुष्पाहारों से स्वागत प्रांतीय महामंत्री रामकुमार मोदी, जिला उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मधुसूदन अग्रवाल, महामंत्री सतीश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सोनल अग्रवाल, युवा अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, महिला अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपक अग्रवाल ने किया। मंचीय रचना में शासकीय अधिमान्य पत्रकार आशीष अग्रवाल करेली ने अग्रवाल समाज को परमार्थी बताते हुए कहा कि जिला स्तर पर एक ग्रुप का गठन हो, जो समाज के जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए। संभागीय महामंत्री गोपाल प्रसाद गुप्ता गाडरवारा, समाजसेवी नरेंद्र गुप्ता साईखेड़ा ने भी सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखी। मंचीय अतिथियों में सुदामा प्रसाद गुप्ता ने राजनीतिक स्तर पर अग्रवाल समाज की उपेक्षा पर रोष जताते हुए सभी को संगठित होकर अपने हक एवं अधिकारों के लिए संघर्ष करने की बात कही। मुख्य अतिथि सतीश अग्रवाल ने कहा कि हम व्यापारिक क्षेत्र में देश का नेतृत्व करते हैं। जहां-जहां अग्रवाल समाज संगठित है वहां सामाजिक रचनात्मक राजनीतिक क्षेत्र में भी नेतृत्व कर रहा है। जरूरत है हम अपनी शक्ति को पहचाने और एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के परिवारों की सहायता के प्रयासों को आगे बढ़ाए जाने की बात पर बल दिया। महासभा द्वारा सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु जिले के विभिन्न समाजसेवियों में दीपक अग्रवाल, लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल, आशीष अग्रवाल करेली, डॉ मदन अग्रवाल, डॉ श्रीकांत अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल नरसिंहपुर, गोपाल प्रसाद गुप्ता गाडरवारा, नरेंद्र गुप्ता, सुनील कठल, रमेशचंद्र अग्रवाल साइखेड़ा, सुभाषचंद्र अग्रवाल बहोरीपार, मनीष खजांची गोटेगांव, राजीव अग्रवाल तेंदूखेड़ा, पुरुषोत्तम अग्रवाल केरपानी, श्रीकांत अग्रवाल बरमान, दीपक अग्रवाल करकबेल, मुकेश अग्रवाल चांवरपाठा, मन्नूलाल अग्रवाल कोंडिया का अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री रामकुमार मोदी एवं आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष सोनल अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में जिले भर से पधारे सजातीय बंधुओं, युवाओं सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही
Related Articles
आज स्वर्गीय श्री सुभाष राय गाडरवारा के 49 बे जन्म दिवस पर 49 बृक्षो का सुरक्षा साधनों सहित रोपण किया गया आज सुभाष ट्रांसपोर्ट कम्पनी के साथियों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में औपचारिक रूप से एक मंच बनाया गया जहाँ नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता पटैल कलचुरी एकता महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री किशोर राय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अनीता रवि शेखर जायसवाल एवं गाडरवारा कलचुरी समाज अध्यक्ष श्री राधारमण राय के आतिथ्य में एवं श्री सुरेंद्र पटैल श्री जिनेश जैन श्री रविशेखर जायसवाल श्रीमती मनीषा राय महिला इकाई प्रदेश अध्यक्ष,श्री रीतेश राय श्री मनीष जायसवाल श्री नरेंद्र राय श्री अखिलेश राय श्री रजनीश राय श्री शांत राय श्री मनीष जायसवाल श्री विनोद चौकसे पत्रकार श्री प्रभु चौकसे श्री अशोक राय श्री राजेंद्र राय श्री मनोज राय श्री मोहन राय श्री पुरुसोत्तम राय श्री अवधेश रूसिया श्री बंटू गुप्ता श्री शैलेश राव, श्रीमती जयश्री जायसवाल श्रीमती संगीता जायसवाल श्रीमती बसंती पालीवाल श्रीमति साहू श्रीमति चौधरी श्रीमती डा:प्रीति चौकसे श्रीमती नूतन राय श्रीमती सरोज राय सहित पत्रकार बंधु श्री खजाँची जी श्री मकसूद खान एवं सुभाष भाई को चाहने बाले सैकड़ो समाज जन एवं नगर के गणमान्य नागरिक, नगरपालिका गाडरवारा के पार्षद गण, ट्रांसपोर्ट का स्टॉफ तथा विशेष रूप से उनकी माताजी, पत्नी श्रीमती श्रद्धा,उनके पुत्र तथा भाई सर्वेश राय उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री रुपेश राय ने किया
August 13, 2024
Check Also
Close