धर्मनरसिंहपुरसमाज सेवी संगठन
नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा में नमामि पैलेस में, हुआभारतीय कौरव महासभाप्रतिभा सम्मान मिलन समारोहभारतीय कौरव महासभाप्रतिभा सम्मान मिलन समारोहहुआ

मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा नमामि पैलेस में कोरब समाज का बड़ा आयोजन हुआ है जानकारी मुताबिक,
प्रतिभा सम्मान एवं मिलन समारोह ” का सफल आयोजन अखिल भारतीय कौरव महासभा के बैनर तले सम्पन्न हुआ , आयोजन में कक्षा 12 एवं 10 वी के 85 % से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कौरव समाज के बच्चों एवं बच्चियों को सम्मानित किया गया , इस अवसर पर तेंदूखेड़ा विधायक पटेल विश्वनाथ सिंह कौरव , कौरव महासभा अध्यक्ष राव पवन सिंह जी, प्रदेश प्रतिनिधि राव वीरेन्द्र सिंह , सम्माननीय संरक्षक गण , कौरव महासभा मंडल अध्यक्ष गण , समाज वरिष्ठ युवा शामिल रहे, समाजसेवी राव संदीप द्वारा जानकारी दी गई।
रिपोर्टर विनोद चौकसे
6260302793,


