अंतराष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस पर दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन

दिव्यांगों हेतु पैरा ताइक्वांडो एवं पैरा सीपी फुटबाल प्रतियोगिता समपन्न
अटल विहारी बाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर मे, पैरालम्पिक मध्यप्रदेश के द्वारा तीसरी पैरा ताईक्बांडो, चतुर्थ पैरा सीपी फुटबाल का आयोजन 23 जून को आयोजित किया गया,
कार्यक्रम में जबलपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, भोपाल, सागर, धार के दिव्यांग जनों ने भाग लिया खेल के प्रथम सत्र मे दिव्यांगों की पैरा ताइक्वांडो स्किल का प्रशिक्षण कमलेश रजक विनोद कुशवाहा, संदीप गुप्ता ने दिया एवं एकल स्किल प्रतियोगिता कराई गई, तद उपरांत पैरा सीपी फुटबाल के कोच इकराम खान, कलीम खान ने भोपाल, जबलपुर,शिवपुरी, ग्वालियर के सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांगों की फुटबाल स्किल का परीक्षण कर दो टीम बना कर मैच कराया गया जिसमे 7 सीपी दिव्यांगों को मध्यप्रदेश की टीम हेतु चुना गया,
कार्यक्रम के अंत मे सीडीएस ग्वालियर की निर्देशक श्रीमती पल्लवी राय ने दिव्यांगों को मेडल एवं प्रशिक्षको को शील्ड देकर सम्मानित किया, पैरालम्पिक मध्यप्रदेश के सीईओ एवं उपाध्यक्ष डा इनाम खान ने श्रीमती पल्लवी राय को सम्मान पट्टिका दी, श्रीमती पल्लवी ने अपने समापन्न उदबोधन मे कहा कि सीडीएस ग्वालियर में भारत सरकार की मंशा नुसार दिव्यांगों को निशुल्क पैरालम्पिक खेलो मे प्रशिक्षण देकर पारंगत करना है ताकि वे देश के न दिव्यांगों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता मे सम्मिलित होकर देश का नाम रोशन कर सके,।
डा इनाम खान ने वताया कि आगामी योजना में हम मध्यप्रदेश के दिव्यांगों मे खेल टेलेंट को खोजने का कार्य करेंगे,
संपूर्ण कार्यक्रम में ताइक्वांडो रैफरी कु अंकिता,कु काजल, कुछ प्रिसी, कुछ कीर्ती सिकरवार, शान खान एवं सीडीएस ग्वालियर के समस्त कोच,स्टाफ का सहयोग रहा,



