नरसिंहपुरपर्यावरण को संदेश

अस्पतालों के आसपास साफ- सफाई पर्याप्त हो। बरसात के दौरान पानी का जमाव नहीं होना चाहिये। पानी की निकासी और आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। बिल्डिंग व दीवार गिरने की दुर्घटना होने पर तत्काल कार्यवाही की जाये और इसकी सूचना तत्काल दी जाये। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती पटले की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिये।

कलेक्टर ने बारिश के मौसम में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश

कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सभी नगरीय निकायों और जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि बारिश के मौसम में वेसमेंट में जल का भराव नहीं हो। अस्पतालों के आसपास साफ- सफाई पर्याप्त हो। बरसात के दौरान पानी का जमाव नहीं होना चाहिये। पानी की निकासी और आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें। बिल्डिंग व दीवार गिरने की दुर्घटना होने पर तत्काल कार्यवाही की जाये और इसकी सूचना तत्काल दी जाये। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती पटले की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिये।

  बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।

  कलेक्टर ने माह मई 2025 में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने में जिले को मध्यप्रदेश में द्वितीय समूह "ए" ग्रेडिंग प्राप्त होने पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने टीएल पत्रों की समीक्षा के दौरान टीएल पत्रों के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिन विभागों ने ई- फाइल में एक भी फाइल पुट अप नही की है, उनका वेतन नही निकाला जाये।

  कलेक्टर ने सभी एसडीएम को नेशनल लोक अदालत में कोर्ट फीस माफी के प्रकरण आते हैं, तो 15 दिन में निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान दें कि गैस रिफलिंग निर्धारित स्थान पर ही हो। कबाड़ी गोदामों की जांच की जावे। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि फटाखों का अवैध स्टॉक व बारुद का भंडारण नही हो।

  कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिला परिवहन अधिकारी और एसडीएम स्कूल एवं अन्य बसों का औचक निरीक्षण करें। निरीक्षण के दौरान बसों का इंश्योरेंस, रजिस्ट्रेशन, पीयूसी, बस चालक का ड्राईविंग लायसेंस आदि का अवलोकन करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिले में समय- समय पर झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करें। आयुष्मान पैकेज वाले अस्पतालों की लिस्ट अस्पताल के बाहर चस्पा करें। सभी नगरपालिका अधिकारी समय- समय पर पर्याप्त साफ- सफाई कर कचरे को उठाये।

  कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी जनपदों के सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ समग्र व खाद्यान्न ई- केवायसी पर ध्यान दें। आदिवासी गांवों में जिन पात्र परिवार के सदस्यों के नाम पात्रता पर्ची में शामिल नहीं है, उन व्यक्तियों के नाम पात्रता पर्ची में जोड़े।

आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज की समीक्षा

  समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं जिले की सभी शासकीय आईटीआई के प्रवेशों एवं ट्रेडों की समीक्षा की। प्राचार्य आईटीआई ने बताया कि जिले की समस्त शासकीय आईटीआई में प्रवेश सत्र 2025 में संचालित व्यवसायों की कुल 260 सीटों के लिये पोर्टल पर पंजीयन के साथ च्वाइश फिलिंग का 312 प्रतिशत हो चुका है। कुल सीटों में महिलाओं की 35 प्रशिक्षण आरक्षण के साथ 266 सीटों के विरूद्ध 151 प्रतिशत महिलाओं का है। प्रवेश सत्र 2025 में प्रवेश लेने के लिये 23 जून को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रथम चयनित सूची जारी हो चुकी है।

  इसी तरह प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय नरसिंहपुर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025- 26 में प्रथम वर्ष में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलीकम्युनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस एवं मोडर्न ऑफिस मैनेजमेंट के लिये प्रथम वर्ष टीएफडब्ल्यू व ईडब्ल्यूएस को छोड़कर 180 सीटें निर्धारित है। इनमें प्रथम चरण में 67 प्रवेशित विद्यार्थी द्वितीय चरण में संस्था से किये गये रजिस्ट्रेशन/ च्वाइस फीलिंग के लिये प्रवेश 26 जून से किया जायेगा। इसमें आवंटन प्राप्त होने पर कुल 47 विद्यार्थियों का प्रवेश किया जाना है। कॉलेज लेबल काउंसलिंग-सीएलसी में अब तक 20 विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। कॉलेज लेबल काउंसलिंग 14 अगस्त 2025 तक जारी है इसमें शत- प्रतिशत प्रवेश का प्रयास किया जा रहा है।

Narsinghpur

Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button