मध्यप्रदेश नरसिंहपुर जिला की बड़ी खबर सामने आ रही है, समाजसेवी श्री पवन पटेल द्वारा किया गया सहयोग, ब्लैक फंगस मरीज का
👍👍. 🙏
⛳
समीपस्थ ग्राम चिरहकला भटेरा मार्ग पर स्थित के चालीस वर्षीय राकेश प्रजापति ब्लेक फंगस रोग से पीड़ित हैं और जबलपुर के निजी चिकित्सालय आदित्य मे उपचार करा रहे थे किन्तु उपचार की समुचित व्यवस्था का अभाव. होने से रोगी के परिवार जन चिन्तित होने से परेशान थे – अपने एक शुभचिंतक से उक्ताशय मे जानकारी दी व मार्गदर्शन चाहने पर वर्तमान में नगर के प्रतिष्ठित युवा, नर्मदा भक्त पवन पटेल जो कि भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद के दर्शन को आगे बढ़ाने के लिए सदा सक्रिय रूप से अपना योगदान करते हुए सभी के लिए तत्पर रहा करते हैं /पवन पटैल ने समुचित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर में उपचार के लिए परामर्श देने के साथ मेडिकल कॉलेज के सक्षम अधिकारीयों से मोबाइल पर बातचीत कर राकेश प्रजापति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने का प्रयास सार्थक रहा और उपचार जारी है
उल्लेखनीय है कि प्रजापति अपनी एक आंख को इस बीमारी के कारण सदा के लिए खो चुके हैं और निजी अस्पताल में समुचित व्यवस्था न होने से परेशान रहे /मेडिकल कॉलेज के कतिपय अधिकारी महोदय का पवन पटैल के माध्यम से समुचित सहयोग रहा जिसकी दोनों महानुभावों कीसर्वत्र प्रशंसा की जा रही है /
मरीज का किया गया सहयोग,, समाजसेवी भाजपा नेता श्री पवन पटेल द्वारा,,