नरसिंहपुर जिला गोटेगांव विधानसभा के विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री एनपी प्रजापति द्वारा कहा गया कि बढ़ाई जाये प्रभावी बाजार मूल्य गाइड़ लाइन की अवधि पूर्व ऊर्जा ने मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री से की अपेक्षा की है,
फोटो 16 एनएसपी 1 नंबर की है।
नरसिहपुर । वर्ष 2020-21 की प्रभावी बाजार मूल्य गाइड लाइन की समयावधि 30 दिसम्बर 21 तक करने की मांग पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति ने मुख्यमंत्री एंव वित्तमंत्री मप्र शासन से की है।
पूर्व ऊर्जामंत्री श्री प्रजापति ने बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एंव वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को पत्र लिखकर बताया कि कोरोना महामारी के चलते नरसिहपुर जिला एंव प्रदेश के अन्य जिले भी प्रभावित हैं।
आपने बताया कि पंजीयन एंव मं्रदाक विभाग द्वारा पुनरीक्षण नियम 2018 नियम-12 में प्रदत्त शक्तियों को उपयोग करते हुए वर्ष 2020-21की प्रभावी बाजार मूल्य गाइड लाइन की समयावधि 30 जून 21 तक तक बढ़ाई गई है। इस वर्ष अप्रेल एंव मई में कोरोना की स्थिति काफी भयानक हो गई थी और पूरे प्रदेश में 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन रहा। साथ ही साथ मौजूदा स्थिति में मूंग की फसल खराब हो जाने की स्थिति में किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है एंव आम आदमी भी काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है । श्री प्रजापति ने पत्र में उल्लेख किया है कि ऐसी स्थिति में आमजन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2020-21 की प्रभावी बाजार मूल्य गाइड लाइन की समयावधि 30 दिसम्बर 21 तक बढ़ाया जाना उपरोक्त परिस्थितियों के कारण आमजन व किसानों की सुविधा के लिए उचित प्रतीत होता है। अत: व्यापक हित मेें निर्णय लेने की अपेक्षा है।,,
पत्रकार निलेश जाट जी की खबर