खंडवा

, प्रेस विज्ञप्ति दी गई——————– कांसोटिया द्वारा अजाक्स कार्यालय खंडवा मे शुभारंभ किया गया —————————मन में अगर सेवा भावना हो तो सेवा कर दे कर दे मंजिल मिल ही जाती है जी हां हम आज बात कर रहे हैं खंडवा जिला की जहां पर,अजाक्स प्रांताध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव पशु पालन विभाग श्री जे एन कांसोटिया द्वारा मप्र अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स जिला कार्यालय भवन का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कांसोटिया ने कहा कि कर्मचारी को शासकीय दायित्वों के निर्वहन के साथ सामाजिक दायित्व का निर्वाहन भी किया जाना चाहिए .. विशेष अतिथि ज्वाईन्ड डायरेक्टर श्री एस डाबर, राजू रावत उप संचालक पशुपालन विभाग, प्रताप कुमार अगास्या तहसीलदार, प्रवीण कुमार इवने, मु का पा अधिकारी, डॉ प्रदीप चौहान अजाक्स संभाग अध्यक्ष इंदौर, थे! कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम कोठारे जिलाध्यक्ष अजाक्स ने की अतिथियों द्वारा सर्व प्रथम बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, तथपश्चात श्री कांसोटिया ने फिता काटकर अजाक्स कार्यालय का शुभारंभ किया गया… अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में संविधान उदेश्यिका भी भेट की गई इस अवसर पर यू के गोयल, महेश मांडले, राजू बडवाया,आनंद सावनेर, प्रोफेसर एच एल मरावी, कृष्णकांत गांठिया, गणेश देवड़ा,एच एल ठाकुर, सत्यानारयण चौहान, रामसु नर्रे, हुकुम चंद गोयल, रामकिशन नागराज, मुकेश मुहारे, श्रीराम भुसारिया, आत्माराम पांडे, अजब सिंह विनारे, भगवान शेजकर, लोकेन्द्र ठाकुर, एस डी सिन्हा, विजय खंडेल, सहित अजाक्स ब्लॉक तहसील पदाधिकारी उपस्थित थे.. कार्यक्रम स्थल पर कोविड नियमों के तहत हेडवास मशीन, सैनिटाइजर, रखे मास्क भी वितरित किये गए. कार्यक्रम का आभार राजू बडवाया ने व्यक्त किया.. साथ में प्रेमलाल को ठ रे, जिला अध्यक्ष अजाक्स खंडवा द्वारा सभी का आभार और संदेश पहुंचाया गया, ,,जिला खंडवा से बड़ी खबर पत्रकार दिनेश सोनगरा की खास खबर,,

खंडवाजिला से खास खबर दिनेश सोनगरा की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button