नारी शक्तिमनोरंजनसिवनीहेल्थ
Trending

सावन में बालो को लहरायें अब गुडहल के फूल के साथ …

User Rating: Be the first one !

शिरली नेमा

बालों के लिए गुड़हल के फायदे – Benefits of Hibiscus Oil for Hair in Hindi

  • घने व लंबे बाल गुड़ल का फूल बालों को पोषण देता है। …
  • मजबूत बाल हिबिस्कस तेल बालों के विकास को बढ़ावा देने के साथ ही बालों को जड़ों से मजबूत करता है। …
  • डैंड्रफ से राहत गुड़हल स्कैल्प का भी ख्याल रखता है। …
  • रूखे बालों से छुटकारा …
  • चमकदार बाल

बालो की लम्बाई के लिए :

अक्सर समय के साथ बालों में वॉल्यूम और चमक खोने लगती है। गुड़हल के फूल में प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले अमीनो एसिड बालों को पोषक तत्व प्रदान करते हैं जिससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है।

ये अमीनो एसिड्स केराटिन नाम का एक खास तरह का स्ट्रक्चर प्रोटीन बनाते हैं जो बालों को बनाने में विशेष भूमिका निभाते हैं।

केराटिन बालों को मजबूत बनाता है जिससे उनके टूटने का खतरा कम होता है। इतना ही नहीं, ये बालों की थिकनेस को भी बेहतर बनाता है जिससे बालों को मैनेज करना भी आसान होता है।

बालो को बनाएं मुलायम

मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर शैंपू केमिकल युक्त होते हैं। ऐसे केमिकल बेस्ड शैंपू के लगातार इस्तेमाल से बालों के नेचुरल ऑयल्स खत्म होने लगते हैं। ऐसे में, अगर आपके बाल रूखे और बेजान होते जा रहे हैं तो, एक्शन लेने का यही सही समय है। 

बालों से जुड़ी आपकी सभी परेशानियों को गुड़हल का  फूल सुलझा सकता है। ये आपके बालों को पोषण भी देता है और रूखे हो चुके बालों की नैचुरल नमी को सील करने में भी मदद कर सकता है।

गुड़हल के फूलों और पत्तियों में काफी मात्रा में म्यूसिलेज होता है। ये किसी नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। अगर आप गौर करेंगे तो पाएंगे कि गुड़हल के फूलों और पत्तियों को क्रश करने पर ये लिसलिसी और चिपचिपी हो जाती हैं और यही लसलसा पदार्थ कंडीशनर की तरह काम करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button