नरसिंहपुर

सिवनी जिले के दल ने शालाओं का भ्रमण किया,,

सिवनी जिले के अकादमिक दल ने किया शालाओं का भ्रमण

गाडरवारा। गत दिवस राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर सिवनी जिले के अकादमिक दल एवं 19 नवाचारी शिक्षको ने राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से विशिष्ट सम्मानित बी आर सी सी प्रकाश ठाकुर के साथ क्षेत्र की बीटीआई स्कूल गाडरवारा, तूमड़ा में मॉडल शासकीय प्राथमिक बालक शाला, प्राथमिक कन्या शाला, सेठान में शासकीय प्राथमिक शाला एवं मिढवानी में शासकीय माध्यमिक शाला का शिक्षा चेतना प्रमुख हल्केवीर पटेल, शिक्षक पवन राजोरिया के साथ भ्रमण किया। शिक्षको के दल ने शासकीय बालक प्राथमिक शाला तूमड़ा में राज्य स्तरीय संम्मान प्राप्त शिक्षक हल्केवीर पटैल द्वारा शाला में किए गए नवाचारों , टीएलएम को सराहा एवं बच्चों से चर्चा कर उनके शेक्षणिक स्तर की सराहना की। कन्या प्राथमिक शाला तूमड़ा में बच्चों से दल ने चर्चा कर उनके स्तर को सराहा। बीटीआई स्कूल गाडरवारा में दल के शिक्षको ने प्राचार्य जय मोहन शर्मा के मार्गदर्शन में शिक्षा विद व नवाचारी शिक्षक कृष्णकांत राजौरिया द्वारा रसायन विज्ञान के कठिन विषय वस्तु को सरलीकरण हेतु शून्य निवेश पर तैयार लैब तैयार को बहुत बारीकी से देखने, समझने के उपरांत श्री राजौरिया के प्रयासों की सराहना की। ग्राम सेठान की प्राथमिक शाला में दल के शिक्षको ने गणेश शुक्ला व अनिरुद्ध अवस्थी द्वारा बनाये किचिन गार्डन की प्रशंसा की। इसके अलावा अकादमिक दल ने मिढवानी की माध्यमिक शाला में शिक्षक शेख जाफर खान, प्रशान्त पटेल द्वारा संचालित व जनसहयोग से निर्मित पुस्तकालय की तारीफ करते हुए व्हॉलीबाल में विजयी छात्राओं को पुरुस्कार स्वरूप नगद राशि देते हुए मनोबल बढ़ाया। अकादमिक दल ने जिले में शिक्षा चेतना टीम द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों की प्रशंसा की एवं इसे अनुकरणीय पहल बताया। इस अवसर पर दल के साथ तूमड़ा में बीआरसी चंदन शर्मा , जनशिक्षक प्रशान्त राय, सरपंच नर्मदा राजपूत, गोपाल बसेडिया, ओमप्रकाश खेमरिया, शिक्षक मनीष पटैल, हल्केवीर पटैल, सरोज सिलावट, वर्षा गुमास्ता , ज्योति राजपूत,विमला भलावी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button