उत्तर प्रदेश प्रयागराज में रागिनी पाठक द्वारा ओपन माइक आयोजन कार्यक्रम संपन्न
दिनांक 18 एक 2022 दिन मंगलवार को सिविल लाइंस प्रयागराज स्थित सरदार जी रेस्टोरेंट में अन वाइंड इमोशन की दूसरी वर्षगांठ पर संस्थापक रागिनी पाठक के द्वारा एक ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें बहुत से उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ कुटुंब वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती जूही जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया इसके पश्चात रागिनी पाठक जी ने अन वाइंड इमोशन की अब तक की यात्रा के बारे में बताया और आने वाले वक्त में भी नए कलाकारों को लगातार मंच देते रहने का वादा किया इस कार्यक्रम में सरदार जी रेस्टोरेंट की स्वामी मशहूर गायिका स्वाति निरखि जी ने भी अपनी लिखी रचना पढ़ी और इस तरह के कार्यक्रम को हमेशा अपने रेस्टोरेंट में कराने का वायदा किया इस कार्यक्रम में रागिनी पाठक जी के विशेष सहयोगी रहे रजत यादव शाश्वत योगिता ठाकुर निखिल पाठक के साथ बहुत से नए कलाकारों ने अपनी रचना पड़ी इस कार्यक्रम में विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के और न्यूज़ चैनल के पत्रकारों का भी विशेष योगदान रहा