होशंगाबाद

विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन,, अपनी मांगों को लेकर

विद्यार्थी परिषद ने उच्च शिक्षा मंत्री को सोपा ज्ञापन

शासकीय कुसुम महाविद्यालय मैं विज्ञान भवन का लोकार्पण करने आए मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव जी का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सोप तीन मांग की गई।
मांग क्र.1 – शासकीय कुसुम महाविद्यालय मैं MSC पाठ्यक्रम की शाखा खोली जाए।शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा तहसील का सबसे बड़ा शासकीय महाविद्यालय है परंतु महाविद्यालय जब से प्रारंभ हुआ है तब से आज तक महाविद्यालय मैं MSC शाखा नही खुल पाए है ,जिस कारण छात्र- छात्राओं को BSC करने के बाद या तो अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ती है या किसी अन्य सहर मैं जाकर अपनी आगे की पढ़ाई करनी पड़ती है जबकि सिवनी तहसील से अनेकों ग्रामो का संपर्क है जहाँ से लगभग 3500 से 3800 छात्र – छात्रायें अपना अध्ययन करने महाविद्यालय मैं आते है।
मांग क्र.2 – शासकीय कन्या महाविद्यालय को जल्द जमीन आवंटित की जाए। शासकीय कन्या महाविद्यालय सिबनी मालवा जो कि वर्ष 2018 मैं शासकीय कुसुम महाविद्यालय के छात्रावाश मैं प्रारंभ हुआ वह आज भी छात्रवाश मैं चलने को मजबूर है क्योंकि महाविद्यालय चालू होने के 4 साल बाद भी शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा को स्वयं की भूमि आवंटित नही हुई है,जबकि महाविद्यालय मैं 450 से अधिक छात्राएं अध्यनरत है ,छात्रवाश मैं महाविद्यालय संचालित होने के कारण छात्राओ को एक साथ किसी भी कक्षा मैं नही बैठाया जा सकता क्योंकि कक्षाओं के कमरे बहुत ही छोटे है,जिससे छात्राओ को अध्यन करने मे परेशानी आ रही है।
मांग क्र.3 – शासकीय कुसुम महाविद्यालय मैं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति स्थापित की जाय।
जिसपर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को अस्वासन दिया है कि जल्द ही मांग पूरी कर दी जाएगी।इस अबसर पर नगर अध्यक्ष प्रदुम्न तिवारी,नगर मंत्री मोहित यदुवंशी, कॉलेज अध्यक्ष जितेंद्र यादव, नगर उपाध्यक्ष आदर्श तिवारी,दुर्गेश लोवंशी, आदि कार्यकर्ता एवं छात्र- छात्रायें उपस्थित रहे।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button