नरसिंहपुर

विधायक जालम पटेल की मौजूदगी में नागरिकों ने भाजपा की सदस्यता, ली

विधायक श्री पटेल के समक्ष अनेक नागरिको ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली l

करेली कुशाभाऊ ठाकरे जी की जन्मशती जंयती के अवसर पर प्रदेश में लगातार बूथ स्तरीय बैठक आयोजित की जा रही है इसी तारत्म्य में विधायक व पूर्व राज्यमन्त्री जालम सिंह जी पटेल ने गुरुवार को ग्राम चिंकी बूथ विस्तारक बैठक में पहुंचकर बैठक लीl ओर बुजुर्ग जनों को कंबल वितरण किए ओर बालकों को बल्ला वितरण भी किया lबैठक के दौरान ठाकुर इंद्रपाल सिंह मालगुजार शिवराज पटेल देवी पटेल ,कमल मल्लाह गुलजार सिंह पटेल ,देवी सिंह पटेल ,पप्पू सिंह पटेल भगवान सिंह पटेल ,डोरीलाल पटेल आदि ने विधायक श्री पटेल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी सदस्यता ली विधायक श्री पटेल ने सदस्यता लेने वालों को गमछा पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया l इसके बाद
ग्राम समनापुर में मां रेवा जी को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया व आसान जी समनापुर पर भी श्रीफल अर्पित करके आशीर्वाद लिया lग्राम कुड़ी बरमान पर बैनी शंकर लोधी जी के यहां शोकाकुल परिवार में पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की । विधायक श्री पटेल बेनी शंकर के दादा जी का भी स्वस्थ खराव होने पर हाल चाल जानकर स्वास्थ होने की कामना की l नरसिंगपुर में भी सलमान खान सोहेल राजा पटेल मोहम्मद आरिफ शेख शिवम गुप्ता शिवम मोरिया सलीम इरफान राहुल मेहरा राजा दुबे संदीप महोबिया सुधीर अली साजन राजेश पटेल हेमंत छुट्टू गुड्डू भाई सोनू राठौर खान सोहेल राजा पटेल मोहम्मद आरिफ शेख शिवम गुप्ता शिवम मोरिया सलीम इरफान राहुल मेहरा राजा दुबे संदीप महोबिया सुधीर अली साजन राजेश पटेल हेमंत छुट्टू गुड्डू भाई सोनू राठौर आजाद वार्ड में बूथ विस्तारक बैठक नरसिंहपुर में पहुंचकर बैठक ली इस बैठक के दौरान विधायक श्री पटेल ने सलमान खान, सोहेल ,राजा पटेल, मोहम्मद आरिफ शेख, शिवम गुप्ता ,शिवम मोरिया, सलीम ,इरफान राहुल मेहरा, राजा दुबे संदीप महोबिया ,सुधीर अली साजन ,राजेश पटेल ,हेमंत ,छुट्टू ,गुड्डू भाई सोनू राठौर,आदि ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l पार्टी का गमछा पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया l इस अवसर पर बड़ी संख्या मे कार्यकता उपस्थित रहे l मुशरान बार्ड पहुंचकर आर्थिक रूप से कमजोर नागरिको को कंवल का भी वितरित किये गये l
विधायक व पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह जी पटेल ने वूथ विस्तारक बैठक महेंद्र वार्ड करेली में पहुंचकर ली l वूथ विस्तार के संबंध में बताया lइस बैठक के दौरान अनेक युवाओ मुकेश ठाकुर साहिल ठाकुर सौरभ स्थापक सूरज जाटव सूरज यादव अजय सेन सत्यम विश्वकर्मा राहुल मालवीय साहिल खान विजय यादव ,अभिषेक जाटव ,महेंद्र चौधरी राम कुमार विश्वकर्मा आदि ने विधायक श्री पटेल के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली l आर्थिक कमजोर नागरिको को कंबलो का भी बितरण किया l बैठक के संबध में भी बताया l बूथ स्तरीय बैठक में लगातार पार्टी की सदस्यता का अभियान जारी है उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी भागीरथ तिवारी ने दी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button