नारी शक्ति

शिक्षा चेतना ने बढ़ाया जिले का गौरव — विल्सन

गाडरवारा। गत दिवस साईंखेड़ा के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन, बीईओ प्रतापनारायण, बीटीआई प्राचार्य जयमोहन शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य धर्मेन्द्र वर्मा, बीएसी मनीराम मेहरा एवं डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल सदस्य मधुसूदन पटैल की उपस्तिथि में कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा विद्या की देवी माँ सरस्वती जी के चित्र का पूजन कर किया तदोपरांत अतिथियों का स्वागत शिक्षको ने माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस के दिन जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तुत शिक्षा चेतना झाँकी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिली ट्रॉफी को शिक्षा चेतना टीम के सदस्यों ने डीईओ को सॉंपकर उनका सम्मान किया । कार्यक्रम में शिक्षा चेतना टीम सहित पेंटर मुबीन खान को प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती जे एस विल्सन ने कहा की जिले में शिक्षा चेतना यात्रा के सार्थक परिणाम सामने आए है। शिक्षा चेतना टीम द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यो के चलते जिले की शालाओं में आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में शिक्षा चेतना टीम द्वारा निकाली गई झाँकी को जिला प्रशासन ने प्रथम देकर सम्मानित किया जिसके चलते समूचे जिले में स्कूल शिक्षा विभाग गौरवान्वित हुआ है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीईओ प्रतापनारायण ने कहा की हल्केवीर पटैल शिक्षा चेतना के कप्तान के रूप में कार्य कर पूरी टीम को साथ लेकर अच्छा कार्य कर रहे है। प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने कहा की कोई भी कार्य लगन से किया जाए तो वह जरूर सफल होता है। शिक्षा चेतना टीम के अंदर कार्य करने का जुनून है। कार्यक्रम को शिक्षक हल्केवीर पटैल, के के राजौरिया, भानु राजपूत,पवन राजोरिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रफुल्ल दीक्षित एवं अंत मे आभार प्रदर्शन धर्मेन्द्र वर्मा ने किया। कार्यक्रम मे जनशिक्षक प्रशांत राय, रोहित वाल्मीक, अरुण तिवारी, पवन कुमार राजौरिया, सुषमा तिवारी, अनुरूद्ध अवस्थी, प्रभात रूसिया, भानुप्रताप राजपूत, सरदार सिंह राजपूत पोहुपसिंह पटैल, विनय रावत, रामस्वरूप बसेड़िया, राघवेन्द्र सिंह राजपूत, तुलसा वर्मा, शेख जाफर खान, पेन्टर मुबीन खान, जी एस मेहरा, रामनारायण तिवारी, पूनम बसेड़िया, मोनिका राय, पूनम बसेड़िया, पुष्पा सिलावट, मीना अग्रवाल, दीप्ति विश्वकर्मा, तुलसा वर्मा, संतोष पटैल, लालसिंह लोधी, चन्द्रशेखर बसेड़िया, अमन शर्मा, रत्नेश मिढ़ौतिया, मनीषा चौकसे एवं निर्मला अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button