नारी शक्ति

नरसिंहपुर जिला कलेक्टर रोहित सिंह का संदेश,

हमारा लक्ष्य “रामहित सर्वोपरि”..
श्री रामराजा की महाआरती में शामिल हुए कलेक्टर श्री रोहित सिंह..
सीता नवमी पर करेली के श्री राम मंदिर में भव्य महाआरती..

करेली सीता नवमी पर्व के अवसर पर शासनाधीन ऐतिहासिकश्री राम मंदिर करेली में संध्या महाआरती में नरसिंहपुर कलेक्टर रोहित सिंह ने सहभाग किया एवं नगर प्रधान श्री रामलला का विधिवत पूजन अर्चन कर आरती व मंदिर की प्रदक्षिणा की। भक्तों के बीच भक्त बने कलेक्टर सहज भाव से प्रभु आराधना में लीन रहे। उन्होंने भजन मंडली के साथ फर्श पर बैठकर संगत भी की व श्रीराम प्रभु के जयकारे लगाए। जिलाधीश का सहज एवं धर्मनिष्ठ स्वरूप देखकर लोग आनंदित हुए। ज्ञातव्य है एक पखवाड़े पूर्व कलेक्टर श्री सिंह की अपील पर मंदिर की संध्या आरती में स्थानीयजनों का सहभाग बढ़ा है, इसी क्रम में अलख जगाने कलेक्टर आरती में सम्मिलित हुए। उन्होंने उपस्थित जनों से चर्चा करते हुए कहा कि यह आस्था स्थल के साथ-साथ चेतना का केंद्र भी बने, मंदिर में संतों का सानिध्य हो, धार्मिक, चेतनाशील गतिविधियां हो, परिसर में इतनी सुंदरता हो कि लोग यहां आएं, इसके लिए सभी का जुड़ाव आवश्यक है। रामकाज में तन मन धन से समर्पित होकर सभी को आगे आना होगा। कहा कि मंदिर अभियान में हमारे लक्ष्य में रामहित सर्वोपरि है , जो सभी का उद्देश्य होना चाहिए। किसी को नुकसान पहुंचाना अथवा किसी की रोजी-रोटी छीनना उद्देश्य नहीं है और इस बात को ध्यान में रखा जाएगा। हमें मंदिर की संपत्ति को सुरक्षित करना है। आगे भी योजनाबद्ध तरीके से मंदिर की प्रगति के लिए कार्य किए जाएंगे, जिसमें सभी नागरिकों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। कहा कि मंदिर आपका है, जिसे आपको संवारना है। मंदिर परिसर में व्यवस्थित कांपलेक्स बने, मानस भवन, गार्डन परिसर का सुंदर स्वरूप हो, इस कार्य योजना पर काम होगा। आगामी दिनों में नगर गौरव अभियान के तहत राम मंदिर में श्रमदान का कार्यक्रम ही रखेंगे जिसमें सभी नागरिक सहभाग करें, उन्होंने ऐसा आव्हान किया। इस दौरान स्थानीयजनों ने मंदिर से जुड़ी अनेक समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा। साथ ही स्थानीय दुकानदारों ने अपनी समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत कराया। महाआरती मैं एसडीएम राजेश शाह, जिला जनसंपर्क अधिकारी राहुल वासनिक, तहसीलदार व मंदिर के आयुक्त लालसिंह जगैत नायब तहसीलदार नितिन राय सहित नगर के अनेक वरिष्ठजन एवं धर्मावलंबीजन सम्मिलित हुए। इस नगर की अग्रणी धार्मिक संस्था युवक आध्यात्म मंडल के सदस्यों ने महाआरती, श्री हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया। कलेक्टर श्री सिंह ने राम मंदिर प्रांगण में चौपाल लगाकर शहर के नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि भगवान श्री राम मंदिर के परिसर में अतिक्रमण हटाने पर क्या प्रतिक्रिया है इस पर सभी ने एकमत यह कहा कि अतिक्रमण हटाना आवश्यक था lआपके द्वारा यह ऐतिहासिक कार्य किया है इसके लिए शहर आपका आभारी है lराम मंदिर परिसर के सामने जिला प्रशासन के विरोध धरना देने वाले कृपाशंकर पालीवाल ने भी आकर कहा कि कि हमको 2 से 3 दिन का मोहलत दे दो ताकि हम अपनी दुकानों का सामान दुकानों से खाली कर सके और उन्होंने अपनी दुकान का अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ राम मंदिर की अन्य जगह पर होने वाले अन्य अतिक्रमण को लेकर भी ध्यान आकर्षित कराया कि राम मंदिर की अतिक्रमण युक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ऐसी आप से अपेक्षा हे l इसी तरह जिला भाजपा कार्यकारिणी की सदस्य राजेश दुबे ने कहां की प्रशासन के द्वारा राम मंदिर की भूमि से जो अतिक्रमण हटाया गया है वह बहुत ही सराहनीय है l राम मंदिर की भूमि जो फोर लाइन के पास जो भूमि है उसका भी अतिक्रमण हटाया जाए ऐसी बात उन्होंने कहीं इस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की इस तरह के अतिक्रमण की जानकारी हमे नहीं थी आप लोगों ने यह बात बताई इस पर संज्ञान लिया जाएगा l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button