लोक अदालत
न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन आपसी समझौते के आधार पर हुए प्रकरण निराकृत
गाडरवारा । शनिवार को स्थानीय न्यायालय परिसर गाडरवारा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेश अनुसार तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के परिपालन में प्रधान जिला न्यायाधीश श्री एम के शर्मा जी अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश डॉ श्रीमती अंजली पारे अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के द्वारा सिविल न्यायालय गाडरवारा मैं दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया लोक अदालत के दौरान विद्युत विभाग, बैंक , पुलिस परामर्श केंद्र ,वन विभाग द्वारा समझौता हुए पक्षकारों को फलदार वृक्षों के पौधे दिए गए।
लोक अदालत में प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर हुआ निराकरण
10 खंड पीठों से 698 लंबित प्रकरण रखे गए ,, जिसमें 74 निराकरण हुआ जिसमें 10194354 राशि प्राप्त हुई, 175 लाभान्वित हुए पुलिस परामर्श केंद्र में 38 प्रकरण रखे गए जिसमें 35 मैं आपसी समझौता कर निराकरण किया गया
विद्युत विभाग से 158 प्रकरण निराकृत एवं 19 लाख की सेटलमेंट राशि नगर पालिका से 173 प्रकरण निराकृत एवं 332013 सेटलमेंट राशि बैंक द्वारा 1517,प्रकरण 23 निराकृत एवं 3240059 सेटलमेंट राशि जमा कराई गई
इनकी रही उपस्थिति
जिसमें , संजय वर्मा प्रथम जिला न्यायाधीश ,श्री राकेश शर्मा चतुर्थ जिला न्यायाधीश, श्रीमती आरती ढीगरा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, श्री अश्विन परमार प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री भानु पंडवार प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री भारती केसरी प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, सुश्री हिमांशी ठाकुर द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश एवं अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सर्वेश शर्मा,कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता गण, विद्युत विभाग से सुभाष राय डी0ई 0 , एवं न्यायालय कर्मचारी व विधिक सेवा से श्रीमती शिखा साहू ,पैरा लीगल वालंटियर शेख रहीम , रामकृष्ण राजपूत, अखिलेश सोनी आदि उपस्थित रहे।