हरियाणा में गोरी राय सम्मानित,
श्री रवींद्र राजू , संगठन महामंत्री ,भाजपा- हरियाणा
ने भारतीय खिलाड़ी गौरी राय को पटका पहना कर सम्मानित किया।
भारतीय आइस स्केटिंग खिलाड़ियों का सम्मान।
गुरुग्राम
19-05-2022
गुरुकमल, भाजपा कार्यालय, गुरुग्राम ।
भारतीय जनता , हरियाणा के वरिष्ठ व ऊर्जावान संगठन महामंत्री श्री रवींद्र राजू ,ने गुरु कमल, भाजपा कार्यालय में भारत का उभरता सीतारा हरियाणा की बेटी गौरी राय , भारतीय आइस स्केटर का पहला अंतर्राष्ट्रीय मेडल, दुबई, यू॰ए॰ई॰ में जीतने की ख़ुशी में को पटका पहनाकर व मिठाई खिलाकर मुँह मीठा करवाया।
आप सब को ज्ञात होगा कि हाल में ही गौरी राय ने
दुबई अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगता- आइस स्केटिंग, विंटर अलिम्पिक गेम्ज़ में पहला सिल्वर मेडल बनाया है।
श्रीमति रश्मि राय, उपाध्यक्ष, हरियाणा आइस स्केटिंग ने बताया कि भारतीय टीम ने श्री आर॰के॰ गुप्ता प्रधान, आइस स्केटिंग इंडिया व श्री जे एस सहानी -महासचिव के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में गौरी राय ने पहला मेडल लिया। साथ ही गुरुग्राम से ही मेडल विजेता उत्कर्ष सक्सेना व सोमिया सक्सेना को भी मिठाई खिलाकर मुँह मीठा किया गया।
श्रीमति रश्मि राय जी व। सभी खिलाड़ियों ने आइस स्केटिंग , विंटर अलिम्पिक गेम्ज़ से जुड़े चैलेंज के बारे में श्री रविंद्र राजू जी से विस्तार से चर्चा करी। आपने सभी चैलेंज को ध्यानपूर्वक सुना साथ ही जल्द ही निवारण का आसवासन भी दिया।
आपने गौरी राय के मेडल पर माता- पिता श्रीमति रश्मि राय – प्रबोध कुमार राय को बिटिया के प्रथम मेडल की शुभकामनाए दी।
सभी खिलाड़ियों की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ लेखक की कलम से।