करेली अतिक्रमण का मुद्दा गरमाया, की जा रही झूठी शिकायत, पत्रकार के खिलाफ की शिकायत प्रशासन करे न्यायिक जांच,

शासकीय अतिक्रमण को लेकर झूठी शिकायत l
करेली राम मंदिर परिसर में पसारे भेजा अतिक्रमण के हटने के बाद अतिक्रमण कारी बौखला गए हैं जिससे वे वरिष्ठ पत्रकार भागीरथ तिवारी पर अनर्गल आरोप हुए लगाते हुए तहसीलदार करेली को डाक्टर टी एस चौहान के द्वारा शिकायती पत्र पेश किया जिसमे आरोप लगाया गया है कि राम रतन शर्मा ,अजय शर्मा सहित भागीरथ तिवारी ने मोती नाले पर आक्रमण कर लिया है जिसे हटाया जाए जिसके जवाब में भागीरथ तिवारी ने न्यायालय तहसीलदार करेली में जवाब पेश करते हुए बताया के उक्त आवेदन शिकायत कर्ताओं द्वारा बौखलाहट में दिया गया है एवं आपसी रंजिश के चलते उक्त आवेदन माननीय न्यायालय में पेश किया गया है जबकि वास्तविकता बताते हुए जवाब पेश किया कि शिकायत कर्ताओं द्वारा शहर ही नहीं बरमान तीर्थ क्षेत्र के नर्मदा तट की बेशकीमती जमीन तक पर पक्के निर्माण कर कब्जे कर लिए हैं इसके साथ ही शहर के बीचों बीच स्थित चर्च के बेशकीमती जमीन को भी अतिक्रमण में लेकर बहुमंजिला मकान बना लिया गया है एवं हाल ही में भगवान श्री राम मंदिर की भूमि किए गए अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटा दिया है और इसी से अतिक्रमण करता डॉक्टर टीएस चौहान द्वारा मेरे खिलाफ उक्त शिकायत पत्र दिया गया है। जो झूठा हैं l श्री तिवारी ने आपने जवावी पत्र में आगे कहा की अतिक्रमण किए जाने की शिकायतें मेरे द्वारा व मेरे साथी पत्रकारों के द्वारा की जा रही है जिस पर प्रशासन के द्वारा जांच की कार्यवाही की जा रही है lराम मंदिर करेली की भूमि पर भी इनका अतिक्रमण हे lजिसका कुछ भाग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,जिला कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर प्रशासन के द्वारा तोड़ा गया है इसी बात से रंजिश वश को लेकर मेरे ऊपर पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत की गई है जो की निराधार है lमेरे नाम से कहीं भी कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है और न ही मेरे नाम से कहीं भी फ्लाट व जमीन भी नहीं है l प्रशासन को गुमराह करने के लिए यह झूठी शिकायत कर रहे हैं l क्योंकि झूठी शिकायत करने से यह अपने आप को बचाने की कोशिश कर रहे हैं प्रशासन का जांच के नाम पर समय बर्बाद कर रहे हैं lयह मैं आज अपने पत्र के जवाब में उत्तर दे रहा हूं इनके द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर लगातार समाचार पत्रों में प्रशासन का सहयोग करते हुए समाचार प्रकाशित किए जा रहे हे l
