विनायक न्यूज

भमका मैं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

भमका में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

गाडरवारा !! माननीय म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय , श्री एम 0 के 0 शर्मा , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा में दोपहर 02 बजे ग्राम भमका के प्राथमिक शाला तहसील गाडरवारा में आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक साक्षरता शिविर के उपलक्ष्य में न्यायाधीश श्रीमति हिमांशी सिंह ठाकुर , जे ० एम ० एफ ० सी ० गाडरवारा की उपस्थिति में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा द्वारा किया गया । उक्त विधिक साक्षरता शिविर में श्रीमति हिमांशी सिंह , जे ० एम ० एफ ० सी ० गाडरवारा द्वारा 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में पहचाना जाता है आदिवासी समाज उपेक्षा , बेरोजगारी एवं बंधुआ मजदूरी जैसी समस्याओं से ग्रसित सभी समस्याओं को सुलझाने , मानवाधिकारों के विषयों पर विभिन्न जानकारी प्रदान की गई एवं उनके संबंध में जागरूक किया गया कार्यालय द्वारा संचालित पैनल अधिवक्ता योजना आदि जानकारी प्रदान की गई । उक्त शिविर में सरपंच प्रतिनिधि हरिओम विश्वकर्मा, सचिव शिवाजी कौरव ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता मेहरा ,कौशल ठाकुर प्रधान पाठक-एवं पी ० एल ० व्ही ० रामकृष्ण राजपूत , नितिन राजपूत , एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही एवं सहयोग प्रदान किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button