विनायक न्यूज

**बाल कल्याण परिषद नूंह **बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए दे रहा है मंच ।

नूंह।

**हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ की मानद महासचिव रंजीता मेहता **ने जिला बाल कल्याण परिषद, नूंह का दौरा किया। नूंह जिले के उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार से बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए चल रहे कार्यों की समीक्षा की और भविष्य में बाल कल्याण परिषद गतिविधियों में सहयोग करने की अपील की। *जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री* ने पुष्प गुच्छ देकर मानद महासचिव का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मानद महासचिव रंजीता मेहता ने बाल भवन की भूमि में पेड़ों को लगा कर वृक्षारोपण कर, दीप प्रजलन के साथ कार्यक्रम की शुरूवात कीं।

मानद महासचिव रंजीता मेहता ने अपने भाषण में बताया की हरियाणा प्रदेश में जिस तरीके से सरकार ने लड़कियों व महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए कार्य किए हैं वो वास्तिविक शब्दों में सराहनीय है। बाल विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य ही ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं और कलाओं को सभी के सामने लाकर उनको एक उचित मंच प्रदान करना है जिससे वो अपने समाज के साथ साथ प्रदेश और देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वप्रथम हरियाणा प्रदेश की पावन भूमि से ही सबसे पहले “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान की शुरुआत की थी जो आज एक ग्रामीण आंचल में बखूभी देखने को मिल रही है।

विशिष्ट आमंत्रित अतिथि
समाजसेवी व ॐ टीम की संचालक श्रीमती रश्मि राय, ने *मानद महासचिव रंजीता मेहता ज़ी का स्वागत फूल माला, साल ओढ़ाकर किया। उन्होंने बताया कि नूह मेवात जैसे ग्रामीण धरा से ऐसी ऐसी प्रतिभा और ऐसी ऐसी कलाएं उभर के सामने आ रही हैं जो न केवल देश में अपितु विश्व में लोहा मनवा रही हैं। ऐसी ही प्रतिभाओं को बाहर निकालने का कार्य करने के लिए बाल कल्याण परिषद वचनबद्ध है। जिन बच्चों में कुछ करने का हुनर है जिनके अंदर काबिलियत है उनको बाल कल्याण परिषद मंच प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार है।

बाल कलाकरो के रंगारंग प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।सभी मेधावी बच्चों को सम्मानित किराया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं योग दिखाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।जिले के हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी व सीबीएसई बोर्ड के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री अंतोदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार की जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने की।

इस अवसर पर पलवल की जिला बाल कल्याण अधिकारी, सुरेखा डागर, मंच संचालक अशरफ मेवाती, दिनेश देशवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। इस अवसर पर बाल कल्याण परिषद के कार्यक्रम अधिकारी सुखजिंदर सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र व कर्मचारीगण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

धन्यवाद ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button