नरसिंहपुर
कटनी में योग शिविर
कटनी में योग शिविर संपन्न l
नरसिंहपुर विगत दिनों पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में एक दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर पुराना ए, सी, क्लब माधव नगर कटनी में आयोजित किया गया। इस शिविर में पूज्य स्वामी परमार्थ देव जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नरसिंहपुर जिले से अयोध्या प्रसाद जी झरिया जिला प्रभारी, एस, के, चतुर्वेदी जिला महामंत्री, मनोज नेमा जिला प्रभारी युवा भारत, राघवेंद्र आर्य जिला प्रभारी जिला प्रभारी पता जली, गोपाल दास अग्रवाल कार्यकारी जिलाध्यक्ष किसान सेवा समिति ने जिले की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। अंत में स्वामी जी का आशिर्वाद प्राप्त किया। करन भाई राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान, बहिन पुष्पांजलि मुन्नी लाल यादव जी काबहुत बहुत आभार व्यक्त किया।