जबलपुर

नरसिंहपुर जिला की पुलिस की बड़ी सफलता पुलिस के काम की सराहना हर तरफ, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, पुलिस टीम की चारों तरफ चारों तरफ प्रशंसा,,

-: प्रेस विज्ञप्ति :-

मध्यप्रेदश पुलिस जिला नरसिंहपुर

दिनांक 28.08.2022

पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एवं नकबजनों पर की बड़ी कार्यवाही, 10 ग्राम अवैध स्मैक,इनफील्ड मोटरसाईकल,सोने चाँदी के जेवर,घरेलू संपत्ति कुल कीमती करीब 8 लाख रूपये बरामद एवं आरोपीगण गिरप्तार ।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, एसडीओपी गाडरवारा श्री अजीत पटेल के मार्गदर्शन में अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं ।

अवैध मादक पदार्थ के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों की सूचना हेतु सक्रिय किए गए है मुखबिर:-

दिनांक 27/08/2022 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि ज्योति हॉस्पिटल के पीछे शक्कर नदी के पास गाडरवारा मे अवैध रूप से मादक पदार्थ स्मैक विक्रय करने की गरज से फिरोजा बी पति नईम खान उम्र 42 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर संदिग्ध अवस्था में खङी है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर दबिश देकर आरोपिया की घेराबंदी की जाकर गिरफ्त में लिया गया आरोपिया को गिरफ्त में लेकर तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक कीमती 1,00,000 रुपए जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी । अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी में लिप्त आरोपिया फिरोजा बी पति नईम खान उम्र 42 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड गाडरवारा थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 771/22 धारा 8, 21 (b) एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

             दिनांक 13/08/2022 की रात तकरीबन 1:00 बजे शिवम यादव निवासी एमपीईबी कॉलोनी के घर के आंगन से एक रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल कीमती 170000 रूपए अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 739/2022 धारा 457,380 भा द वि,दिनांक 26/08/2022 के दिन करीब 1:00 बजे शासकीय अस्पताल क्वार्टर गाडरवारा में निवासरत संगीता साहू के मकान के पीछे के दरवाजे का कुंदा तोड़कर घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात एवं मोबाइल फोन (कुल कीमती 5 लाख रुपए) चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 768/2022 धारा 454,380 भा द वि एवं दिनांक 25/08/2022 की रात को मरघटा मोहल्ला विवेकानंद वार्ड गाडरवारा में अनिल मालवीय के घर से चांदी के जेवर,गैस टंकी,मोबाइल फोन,मिक्सी एवं अन्य घरेलू सामान कुल कीमती 20000 रूपए अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना गाडरवारा में अपराध क्रमांक 769/2022 धारा 457,380 भा द वि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गंभीरता के मद्देनजर अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी एवं संपत्ति बरामदगी हेतु विशेष टीम गठित कर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ एवं पूछताछ की गई । दौरान विवेचना घटनास्थल के वैज्ञानिक आधार पर निरीक्षण ,घटना दिनांक के सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेहीयानों से हिकमत अमली से तरतीबवार पूछताछ की गई । जिनके मेमोरेंडम के आधार पर

अपराध क्र.739/2022 के प्रकरण में

1.आरोपी आशीष पिता राजा सोलंकी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम खुलरी द्वारा घटना दिनांक को एमपीईबी कॉलोनी से रामकृष्ण झारिया एवं गोलू रजक के साथ मिलकर एक रॉयल इन्फील्ड मोटरसाईकल चोरी करना स्वीकार किया ।

2.आरोपी रामकृष्ण पिता जालम सिंह झारिया उम्र 20 वर्ष निवासी डोलाबाबा विवेकानंद वार्ड गाडरवारा के कब्जे से एक रॉयल इन्फील्ड मोटरसाईकल कीमती 1,70,000 रू. बरामद किया गया ।

  1. प्रकरण का एक अन्य आरोपी गोलू रजक अभी तक फरार है , जिसकी तलाश जारी है ।

अपराध क्र.768/2022 के प्रकरण में

  1. आरोपी सोहेल उर्फ पप्पू उर्फ सोहेब पिता नईम खान उम्र 18 वर्ष निवासी मरघटा मोहल्ला विवेकानंद वार्ड गाडरवारा के कब्जे से सोने की झुमकी,चेन,लौंग,चाँदी की पायल,बिछिया
  2. आरोपी गोपाल उर्फ अनिल पिता सुखराम नोरिया उम्र 32 वर्ष निवासी डोलाबाबा के कब्जे से सोने का हार,पाँचाली,अँगूठी,चाँदी की पायल
  3. आरोपी सूरज पिता संतोष धानक उम्र 22 वर्ष निवासी कान्हरगांव के कब्जे से सोने की झुमकी,झालर,कंगन,चाँदी की पायल एवं 2 मोबाईल फोन

तीनो आरोपीगण के कब्जे से करीबन 5,00,000 रू. के सोने-चाँदी के जेवर एवं मोबाईल बरामद किये गये ।

अपराध क्र.769/2022 के प्रकरण में

1.आरोपी आमिर उर्फ विशाल पिता नफीस खान उम्र 25 साल निवासी निरंजन वॉर्ड गाडरवारा के कब्जे से चाँदी के चूड़ा,गैस सिलेंडर

  1. आरोपी अकबर खान पिता शेख मोहम्मद उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कामती के कब्जे से इलेक्ट्रिक प्रेस,होम थियेटर,मिक्सी एवं मोबाईल

दोनो आरोपीगण के कब्जे से करीबन 20,000 रू. के चाँदी के जेवर एवं घरेलू सामान बरामद किये गये ।

अपराध क्र.771/2022 के प्रकरण में

आरोपिया फिरोजा बी पति नईम खान उम्र 42 वर्ष निवासी विवेकानंद वार्ड गाडरवारा के कब्जे से 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक 1,00,000 रुपए की जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी ।

आरोपीगण के मेमोरेंडम के आधार पर विभिन्न प्रकरणों में इनफील्ड मोटरसाईकल,सोने चाँदी के जेवर,घरेलू संपत्ति एवं 10 ग्राम अवैध स्मैक कुल कीमती करीबन 8 लाख रूपये के मशरूका एवं स्मैक बरामद कर एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जे.आर. प्राप्त की गई ।

*संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गाडरवारा श्री राजपाल बघेल,उप निरीक्षक हरिराम मानकर,सहायक उप निरीक्षक मोहन पवार,सहायक उप निरीक्षक संतोष राजपूत सहायक उप निरीक्षक राजेश तिवारी, वरिष्ठ आरक्षक 483 राजेंद्र पटेल, वरिष्ठ आरक्षक 33 भास्कर,वरिष्ठ आरक्षक 767 रूपेन्द्र चौबे,आरक्षक 140 बालकिशन,आरक्षक 586 दिनेश, आरक्षक 432 सिद्धार्थ,आरक्षक 657 देवेंद्र,महिला आरक्षक 320 रजनी,महिला आरक्षक 669 वंदेश्वरी की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button