संपादकीय

विनायक न्यूज़ मध्य प्रदेश न्यूज़ प्रदेशवासियों को एक संदेश देना चाह रहा है कि समाज में हम किस तरह प्रशासन से समाजसेवी संगठनों का फायदा नागरिकों को दिला पाते हैं इसी को लेकर हमने विनायक न्यूज़ मध्य प्रदेश पर सामाजिक नगर शहर ग्रामों की कमियां निकाल कर सामने लाए इससे सीधा सीधा फायदा नागरिकों को मिला है महिला शक्ति संगठन द्वारा जो समाज में काम किया जा रहा है उसको भी हम आगे करते हैं धर्म खेल पर्यावरण प्रदूषण, प्रभावशाली व्यक्तित्व जमीनी पत्रकार साथियों को भी हमारा हमेशा सहयोग रहा है राजनीतिक गतिविधियों में हमने सभी नेताओं सभी राजनीतिक पार्टियों की बात अपने न्यूज़ के माध्यम से जन जन तक पहुंच कर शासन के नियमों की बात विस्तार पूर्वक नागरिकों को पहुंचाई इससे यह हुआ कि नागरिक जागरूक हुए और वह लगातार हम से जुड़ते गए विनायक न्यूज़ मध्य प्रदेश एक भरोसा है और सच्ची खबरें जो आप तक हमारे और हमारे मित्रों के माध्यम से पहुंचेंगे मुझे पूरा विश्वास है आप सभी भारतवासी प्रदेशवासियों के नागरिकों का सहयोग हम को मिलता रहेगा हमेशा आप के विश्वास में चलती खबर जनप्रिय खबर बन रही है आगे भी भरोसे के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस महामारी ने बहुत से परिवारों में दुख का माहौल देखा और अपने परिवारिक सदस्यस खोए मैं सभी परिवार को श्रद्धांजलि देता हूं , और कहता हूं हमको डटकर मुकाबला करना है निश्चित ही हमारी आने वाले दिनों में जीत होगी और प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण दूर होगा, आप सभी मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग में रहे मध्यप्रदेश शासन प्रशासनिक अधिकारियों की बात माने रात के बाद सवेरा होता है फिर खुशहाल जिंदगी होगी निरंतर आपके साथ विनायक न्यूज़ मध्य प्रदेश संपादक,

पत्रकार विनोद चौकसे,
मोबाइल,,

6260302793,
9424683427,
7770939862

Back to top button