करेली वन विभाग के सक्रियता से जंगली सूअर का शिकार करने वाले आरोपी पकड़े गए l

करेली वन विभाग के सक्रियता से जंगली सूअर का शिकार करने वाले आरोपी पकड़े गए l
करेली वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को लगातार वन्य प्राणी सूअर को मारने की जानकारी मिल रही थी इसी तारतम्य में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने मुखवरो को सक्रिय किया l जिला वन मंडल अधिकारी पी डी ग्रेवियाल के निर्देश पर वन परिक्षेत्र करेली अंतर्गत ग्राम जनौर (पीरा) में पी.ओ.आर. क्र. 32431/12 में दिनांक 30.01.2023 को जंगली सुअर (मादा) का शिकार की जानकारी मिलते ही l जंगली सूअर का शिकार करने वाले को पकड़ा , जिसमें आरोपी मुन्ना लाल गौड़ आ. गुलाब गौड़ साकिन केदारपुर तहसील घंसौर जिला सिवनी ,हा.मुकाम जनौर, वन्यप्राणी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायालय में रिमांड कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में आर.के. शर्मा परिक्षेत्र अधिकारी करेली, आर.डी. मरकाम वनपाल प.स. हर्दगांव, जी.सी. मिश्रा प. स. खड़ई, राधा उइके वनपाल प.स. हिनौतिया एवं मनीष तिवारी वनरक्षक, गनेश ठाकुर, नासिर खान वनरक्षक,गजाला मासूम वनरक्षक द्वारा जप्ती की कार्यवाही में सहयोग किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है।