विनायक न्यूज

साईंखेड़ा एवं चीचली ब्लॉक के 6 परीक्षा केंद्रों पर हुई नवोदय प्रवेश परीक्षा

गाडरवारा। जवाहर नवोदय विद्यालय की 6 वी कक्षा में प्रवेश हेतु बीते दिवस चयन परीक्षा का आयोजन सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर किया गया । उक्त परीक्षा में सत्र 2022-23 अंतर्गत 5 वी में पढ़ने वाले शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के बच्चे शामिल हुए । परीक्षा के लिए क्षेत्र के साईंखेड़ा ब्लॉक के छात्र छात्राओं के लिए बनाये गए परीक्षा केंद्र सरस्वती उ मा विद्यालय साईंखेड़ा में 220 में से 187 बच्चे उपस्थित एवं 33 बच्चे अनुपस्थित, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गाडरवारा में 288 में से 256 उपस्थित एवं 32 बच्चे अनुपस्थित एवं शासकीय कन्या नवीन उ मा विद्यालय गाडरवारा में 288 में से 250 उपस्थित एवं 38 छात्र छात्राएँ अनुपस्थित रहे। इसके अलावा परीक्षा में चीचली ब्लॉक के छात्र छात्राओं के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चीचली में 264 छात्र छात्राओं में से 234 उपस्थित एवं 30 अनुपस्थित, शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय गाडरवारा में 215 में से 185 उपस्थित एवं 30 छात्र छात्राएँ अनुपस्थित एवं बीटीआई स्कूल गाडरवारा में 312 में से 266 छात्र छात्राएँ उपस्थित एवं 46 अनुपस्थित रहे । उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा में छात्र छात्राओं को निर्धारित 2 घण्टे के पेपर में मानसिक योग्यता, गणित एवं हिंदी/अंग्रेजी विषय के कुल 80 बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल कर दी गई ओएमआर शीट के सही उत्तरों के गोले भरने थे। परीक्षा के बेहतर संचालन की दृष्टि से नवोदय विद्यालय द्वारा प्रत्येक केंद्र पर एक शिक्षक प्रेक्षक के रूप में भेजा गया था। परीक्षा में अपने बच्चों को शामिल कराने के लिए दूर दराज से ग्रामीण निधारित समय के बहुत पहले ही परीक्षा केंद्रों पर आ गए थे। इस बार कुछ बच्चों के केंद्रों के आवंटन में दूरी का ध्यान नही रखा गया जिसके चलते पालकों में बेहद नाराजगी देखी गई। परीक्षा उपरांत स्थानीय कन्या शाला केंद्र से बाहर निकल रही छात्रा पीहू पटैल ने बताया कि नवोदय परीक्षा के जरिये प्रतियोगी परीक्षा देना पहला अनुभव था पेपर कुछ कठिन था फिर भी मेने सभी प्रश्न हल कर दिए। छात्र जियान अहमद सिद्दिकी ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी जिसके चलते पेपर हल करने में आसानी हुई। ग्राम बगलई से बीटीआई स्कूल में पेपर देने आई छात्रा तनुष्का कौरव ने बताया कि पहली बार किसी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के कारण मन मे भय जरूर था इसके बाद भी सभी प्रश्न हल हो गए। नवोदय परीक्षा संपन्न कराने में केंद्रों पर नियुक्त केंद्र अध्यक्ष सहित सभी पर्यवेक्षको का सहयोग सराहनीय रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button