बीटीआई स्कूल में भृत्य की सेवानिवृति पर विदाई एवं प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बीटीआई) में 9 वी एवं 11 वी परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम में विद्यालय से शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुई भृत्य श्रीमती सरोज बाई कहार को शाल, श्रीफल एवं उपहार देकर बाजे गाजे के साथ विदाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जयमोहन शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि श्रीमती सरोज बाई कहार ने शासकीय सेवा बीटीआई स्कूल से ही शुरू कर यही पूर्ण की ये सुखद बात है। उन्होने ईमानदारी ने अपने दायित्व का निर्वाहन किया। श्री शर्मा ने 9 वी एवं 11 वी की परीक्षा में सफल छात्रो को शुभकामनाएं देते हुए उनसे इसी प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए नए सत्र की बोर्ड परीक्षाओं में भी अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम में बीटीआई स्कूल के समस्त स्टाफ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


