मशाल दौड़ में मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों तथा सामान्य खिलाडीयो ने लिया भाग

स्पेशल ओलंपिक्स द्वारा अन्तराष्ट्रीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रतियोगिता 17 से 25 जून 2023 को बर्लिन जर्मनी में आयोजित है। भारतवर्ष से 198 खिलाड़ी व 57 कोच अर्थात् आफिसियल्स सहित 301 का दल भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश से पुजा रावत फुटबॉल, दिशा तिवारी बास्केटबॉल, लक्ष्मी बास्केटबॉल (03 खिलाड़ी) तथा स्नेहलता बारस्कर साइकिलिंग कोच, काजल छत्रसाल जुडो कोच, प्रियंका जोनवाल बास्केटबॉल कोच, सिमरन तिवारी फुटबॉल कोच (04 कोच) भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। आज दिनांक 30 मई 2023 प्रातः 9:30 बजे प्रारम्भ होगी।




कार्यक्रम की अध्यक्षता महामहिम माननीय श्री मंगुभाई पटेल राज्यपाल मध्यप्रदेश, मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ मल्लिका नड्डा अध्यक्ष स्पेशल ओलंपिक्स भारत नई दिल्ली, विशिष्ट अतिथि श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मंत्री, खेल विभाग मध्यप्रदेश शासन, विशेष अतिथि श्री प्रेमसिंह पटेल मंत्री सामाजिक न्याय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग मध्यप्रदेश शासन, अतिथि श्री विशेष अतिथि कमल पटेल मंत्री कृषि विभाग मध्यप्रदेश शासन, श्री दीपांकर बेनर्जी क्षेत्रीय निर्देशक स्पेशल ओलम्पिक्स भारत मध्यप्रदेश द्वारा अन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता के चयनित खिलाडीयो बर्लिन जर्मनी मशाल सौपेंगे। मशाल दौड़ को झंडी देकर एम.पी.टी. होटल पलाश पर समाप्त होगी। मशाल दौड़ में मानसिक दिव्यांग खिलाड़ियों तथा सामान्य खिलाडीयो ने (लगभग 200 ) भाग लिया ।