नरसिंहपुरविनायक न्यूजसमाज सेवी संगठन
30 एवं 31 अगस्त 2025 में सहकार भारती नरसिंहपुर के तत्वावधान में महाकौशल प्रांत का अभ्यास वर्ग रायल पैलेस होटल गाडरवारा में संपन्न हुआ।जिसमें 22 जिलों का प्रतिनिधित्व हुआ जहां उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि श्री राकेश जी उदेनिया (प्रांत सह समरसता प्रमुख) ने सहकार के माध्यम से किसान हितैसी कार्य करने की बात रखी तो वहीं अगले सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभाग प्रचारक श्रीमान आनंद जी भाईसाहब ने संघ शताब्दी वर्ष पर पंच परिवर्तन के मुख्य बिंदुओं पर सभी का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय मंत्री दिलीप पाटिल जी,प्रदेश महामंत्री राकेश जी चौहान, प्रदेश मंत्री डा स्वदेश जी, विपणन प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक, सौरभ राय जी ,जिलाध्यक्ष ठाकुर नितिन सिंह, जिला महिला प्रमुख अंजना जी कौरव, महामंत्री साकेत शर्मा की उपस्थिति रही


