नरसिंहपुरप्रशासनमध्यप्रदेशविनायक न्यूज

पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना के निर्देश के बाद साईंखेड़ा क्षेत्र में करवाई हुई, दो आरोपियों को पकड़ा स्मैक सहित।

दिनांक 31/08/2025 मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

       थाना सांईखेड़ा की नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करीबन 1 लाख 30 हजार रूपये कीमती 12.3 ग्राम स्मैक सहित 02 आरोपीगण पुलिस की गिरफ्त में आये ।

        उल्लेखनीय है कि नरसिंहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्रीमान ऋषिकेश मीणा के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है ।

        इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्री संदीप भूरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना साँईखेड़ा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30 अगस्त को दो आरोपीगण से अवैध मादक पदार्थ 12.34 ग्राम स्मैक को गिरफ्त में लिया गया ।

       दिनांक 30/08/2025 को दोपहर करीब 3.30 बजे पुलिस टीम द्वारा देतपोन तिराहा के आगे सांईखेड़ा गाडरवारा रोड से संदेह के आधार पर आरोपी आकाश उर्फ अक्कू रजक उम्र 24 वर्ष नि. बनबारी थाना सांईखेड़ा जिला नरसिंहपुर एवं नीतेश पिता निखिल अहिरवार उम्र 23 वर्ष नि. बनखेड़ी थाना बनखेड़ी जिला नर्मदापुरम् के कब्जे से 12.34 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जिसकी कीमती करीबन 1 लाख 30 हजार रूपये है, समक्ष गवाहान जप्त किया गया । आरोपियों को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया जाकर उसने के विरूद्ध थाना सांईखेड़ा में अपराध क्र.312/25 धारा 8,21(b),29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं गिरफ्तारशुदा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष ज्यूडिशियल रिमांड पर प्रस्तुत किया गया ।

      विशेष भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सांईखेड़ा उनि प्रकाश पाठक के नेतृत्व में सउनि सतीश सिंह राजपूत,प्रधान आरक्षक चंद्रभूषण बाजपेयी, गजराज सिंह, आरक्षक दिनेश पटेल, सुदीप बागरी, आदर्श पाठक, उमेश वर्मा, शिवकुमार पटेल, भगवान सिंह,  महिला आरक्षक नीशू पटेल, रूचि तिवारी एवं सायबर शाखा से म.आर. कुमुद पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button