चोरी का बड़ा खुलासा हुआ विज्ञप्ति मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर

दिनांक 13/09/2025
शातिर मोटरसाईकिल चोर गिरोह के 07 सदस्य नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में,प्रदेश के अन्य जिलों में भी इनके द्वारा घटित की गयी है मोटरसाईकिल चोरी की घटना लगभग 40 लाख कीमत की 47 मोटरसाईकिल जप्त ।
उल्लेखनीय है कि जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीना के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संदीप भूरिया तथा एसडीओपी महोदय श्री रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार अभियान चलाया जाकर समस्त थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालें अपराधियों की धरपकड की जा रही है ।
👉 रात्रि गस्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर – दिनांक 13.09.2025 को थाना सांईखेड़ा की पुलिस टीम के द्वारा चोरी की बारदातो को रोकने के उद्देश्य से झिकौली रोड़ तरफ गस्त की जा रही थी इसी दौरान शुगर मिल के पास एक लीवो मोटर साईकिल पर जा रहे दो संदिग्धों से रोककर पूछताछ की गई। जिनसे नाम पता पूछने पर उक्त संदिग्धों ने अपने-अपने नाम क्रमशः – 1. संतोष पिता मुन्ना कहार उम्र 30 वर्ष नि. मेहरागांव थाना सांईखेड़ा हाल ग्राम ऊटिया थाना बरेली जिला रायसेन तथा 2. अजब सिंह पिता मुन्ना कहार उम्र 20 वर्ष नि. मेहरागांव थाना सांईखेड़ा हाल ग्राम ऊटिया थाना बरेली जिला रायसेन का होना बताये । उनसे वाहन के दस्तावेज माँगने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिये ना ही उक्त मोटरसाईकल संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किये गये । उक्त पूछताछ के दौरान पीछे आ रही एक जूपिटर स्कूटी पर सवार दो युवक भी पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें भी हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा नाम पता पूछने पर उक्त संदिग्धों ने अपने-अपने नाम क्रमशः – 1.विजय पिता ग्यारसी कहार उम्र 29 वर्ष ग्राम हतवास थाना पिपरिया जिला नर्मदापुरम् तथा विवेक वंशकार पिता हल्के विष्णु प्रसाद उम्र 27 वर्ष नि. ग्राम बगवार थाना करेली जिला नरसिंहपुर का होना बताये व वाहन के दस्तावेज माँगने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिये ना ही उक्त मोटरसाईकल संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत किये गये ।बाद जांच दौरान दोनो वाहन थाना सांईखेड़ा से चोरी किये पाये जाने पर चारो संदिग्ध व्यक्तियों से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर संतोष कहार , अजब कहार, विवेक वंशकार, विजय कहार के द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर अलग अलग जिलों में चोरी करना स्वीकार किया तथा आज पिछले कुछ दिनों में पुलिस की सक्रियता को देखते हुये पकड़े जाने के डर से एवं चोरी की गाड़ी खपाने मे परेशानी के होने कारण एक जगह सभी गाड़िया एकत्रित करके बेचने के उद्देश्य से कहीं दूर बेचने के उद्देश्य से ताकि पकड़े न जा सके तथा एकत्रित कर कहीं दूर बेचने के उद्देश्य से चोरी की गई गाड़ियों को बंद पड़ी रेत खदान के पास झाड़ियों में छिपाना बताये तथा अन्य तीन साथियों राजा खान, विजय पिता छोटेलाल कहार तथा रवि पटेल को नांदनेर रोड के पास मिलने की योजना के संबंध में बताया । तत्पश्चात् आरोपीगण की निशादेही पर उक्त वाहन उनसे जप्त किये गये तथा उनकी योजनानुसार अन्य तीन साथियों को नांदनेर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर उनकी निशादेही पर वाहन जप्त किये गये ।
सभी आरोपीगण से गहनता से पूछताछ पर उनके द्वारा विगत एक वर्ष में जिला नरसिंहपुर के विभिन्न स्थानों से 14, जिला जबलपुर 08 , जिला भोपाल 11, जिला विदिशा 03, जिला छिंदवाड़ा 04, जिला सिवनी 02, जिला रायसेन 01, जिला नर्मदापुरम् 01, जिला रीवा 01, जिला राजगढ़ 01 से एवं 01 अज्ञात हीरो स्पेलेण्डर प्लस मो.सा. कुल 47 मोटरसाईकलें चोरी करना स्वीकार किये। उक्त सभी आरोपीगण के कब्जे से चोरी गई कुल 47 मोटरसाईकल बरामद की गई हैं। सभी आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडीशियल रिमाँड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है । बरामद की गई 47 मोटरसाईकलों की कीमत करीबन 40 लाख रूपये है ।
👉 चोरी करने का तरीका – उक्त सभी शातिर मोटरसाईकल चोर मुख्यतः सार्वजनिक स्थानों शराब दुकानों के आस-पास अथवा शादी गार्डनों को चिह्नित करते थे, जहाँ लोग अपनी मोटरसाईकल लापरवाही से बिना लॉक किये खड़ी कर देते थे। उन मोटरसाईकलों को उक्त आरोपीगण शातिर तरीके से चोरी कर ले जाते थे। तथा शीघ्र पकड़ मे न आये इसके लिये दूर के क्षेत्रों में अपने अन्य साथियों को दे देते थे ।
👉 आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी रही विशेष भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सांईखेड़ा उनि प्रकाश पाठक के साथ स.उ.नि. सतीश सिंह राजपूत,सउनि दशरथ सिंह पटेल, प्र.आर.07 गजराज सिंह ठाकुर, प्र.आर.33 भास्कर पटेल,प्र.आर.333 चंद्रभूषण बाजपेयी,प्र.आर. आशीष मिश्रा, आर.586 दिनेश पटेल, आर.541 सुदीप बागरी, आर.79 आदर्श पाठक, आर.360 हिमांशु सिंह , आर.399 दीपक ठाकुर, आर.351 भगवान सिंह, आर.617 उमेश वर्मा, आर.112 शिवकुमार, आर.527 हेमंत मेहरा,आर.पंकंज राजपूत, आर.प्रहलाद माधव, आर.जितेन्द्र ठाकुर, आर.नंदकिशोर कुशवाहा, म.आर.556 नीशू रघुवंशी ,महिला आरक्षक कुमुद पाठक की विशेष भूमिका रही है ।


